किस करने पर यूट्यूबर को 10 साल की सजा? देश छोड़कर जाने पर भी लग गया बैन
Youtuber Johnny Somali may face 10 years jail for kiss controversy: अमेरिका के 24 साल के यूट्यूबर जॉनी सोमाली इस वक्त काफी मुसीबत में हैं। यूट्यूबर जॉनी का असली नाम राम्से खालिद इस्माइल है, वो इन दिनों साउथ कोरिया में कानूनी मामले का सामना कर रहे हैं। उनकी कुछ हरकतों ने न सिर्फ साउथ कोरिया में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर उनके खिलाफ गुस्से को जन्म दे दिया है। आखिर यूट्यूबर ने क्या किया है और किस लिए उसे 10 साल की सजा हो सकती है, चलिए आपको बताते हैं।
क्या था पूरा विवाद?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब सोमाली ने सियोल में स्थित 'पीस स्टैच्यू' के सामने अपमानजनक बर्ताव किया। ये मूर्ति 'कम्फर्ट वुमेन' को समर्पित है, उन कोरियाई महिलाओं का प्रतीक है जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना द्वारा यौन संबंध का शिकार बनाई गई थीं। इन महिलाओं के साथ हुई इन अमानवीय घटनाओं की याद में इस मूर्ति को स्थापित किया गया था। लेकिन सोमाली ने इस मूर्ति के सामने शर्मनाक तरीके से ना ही सिर्फ किस किया बल्कि अभद्र डांस भी किया, जिसने कोरियाई नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। यूट्यूबर की इस हरकत ने साउथ कोरिया में गहरी नाराजगी पैदा कर दी और लोग उनकी कड़ी सजा की मांग करने लगे।
View this post on Instagram
यूट्यूबर के खिलाफ तुरंत हुई कानूनी कार्रवाई
सोमाली की इस हरकत के बाद साउथ कोरियाई सरकार ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, वो देश से बाहर नहीं जा सकता और इस मामले की जांच जारी है। अगर अदालत ने उसे दोषी पाया, तो उसे दस साल तक की सजा हो सकती है। ये किसी भी विदेशी नागरिक के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि वो किसी भी देश के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को नजरअंदाज करके न सिर्फ वहां के नागरिकों का अपमान करते हैं, बल्कि अपनी जिंदगी भी जोखिम में डाल सकते हैं।
पिछला रिकॉर्ड और विवादों की लिस्ट
सोमाली का ये विवाद पहला मामला नहीं है। वो पहले भी अपनी अपमानजनक और विवादास्पद हरकतों के लिए सुर्खियों में रह चुका है। उनका यूट्यूब भी कई बार बैन हो चुका है। उन्होंने अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कई बार शांति भंग करने की कोशिश की है और सार्वजनिक जगहों पर असंवेदनशील बर्ताव किया है। इस वजह से उन्हें ट्विच और किक जैसे मेन प्लेटफॉर्म्स से भी बैन किया गया था। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके यूट्यूब ने इस मामले पर सार्वजनिक तौर से माफी मांगी थी। एक वीडियो संदेश के जरिए सोमानी ने सॉरी कहा था, लेकिन फिलहाल कानूनी पछड़े में वो बुरी तरह से फंस चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘शादी का चक्कर मुझे समझ ही नहीं आया’, Kanwar Dhillon ने Alice Kaushik संग रिश्ते पर दी सफाई