whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anupamaa के मेकर्स ने सेट पर क्यों लगाया मीडिया पर बैन? Vanraj की एग्जिट के बाद आया नया रूल

Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर अब मेकर्स के कुछ नए नियम लागू किए हैं। फैंस के लिए ये जानना जरूरी है कि अब मीडिया आप तक इस शो की जानकारी नहीं पहुंचा पाएगा।
06:24 PM Sep 05, 2024 IST | Ishika Jain
anupamaa के मेकर्स ने सेट पर क्यों लगाया मीडिया पर बैन  vanraj की एग्जिट के बाद आया नया रूल
Anupamaa

Anupamaa: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। एक के बाद एक कलाकार इस शो से एग्जिट ले रहे हैं। अब वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) इस शो को अलविदा कह चुके हैं। उनकी शो से दूरी पर फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। हालांकि, मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो लोगों की इस नाराजगी को खत्म कर सकें। इसके लिए मेकर्स ने नए वनराज की तलाश भी शुरू कर दी है।

Advertisement

अनुपमा के सेट पर मीडिया पर लगी रोक!

हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर पंकित ठक्कर (Pankit Thakker) को इस रोल के लिए कंसीडर किया जा रहा है। वहीं, अब शो 'अनुपमा' से जुड़ी नई अपडेट मिली है। अब मेकर्स ने इस शो को लेकर कुछ कड़े फैसले ले लिए हैं। 'अनुपमा' के सेट पर कुछ नए रूल्स लागू किए गए हैं, जिन्हें न सिर्फ सभी कलाकारों को मानना होगा बल्कि मीडिया को भी इन्हें फॉलो करना पड़ेगा। अब सामने आ रही लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, अनुपमा के सेट पर मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। यानी मीडिया अब सेट पर आकर कुछ भी शूट नहीं कर सकती।

कलाकारों को भी माननी होगी ये शर्त!

इस पाबंदी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि मीडिया पर बैन लगाने के अलावा मेकर्स ने एक्टर्स पर भी रोक लगा दी है। कहा जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर ने सेट पर मीडिया के टेम्पररी बैन के अलावा एक और बदलाव किया है। अब शो की स्टार कास्ट को भी NDA (Non-disclosure agreement) साइन करने के लिए कहा गया है। अब इसका कनेक्शन वनराज से जोड़ा जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि नए वनराज की एंट्री को सस्पेंस बनाए रखने के लिए मेकर्स ये सब प्लानिंग कर रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chiyaan Vikram के पैर काटना चाहते थे डॉक्टर, मरने तक की आ गई थी नौबत; 23 सर्जरी के बाद बची जान

Advertisement

क्या हो सकता है बैन का मकसद?

हो सकता है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कुछ बड़ा धमाका करने वाले हों और ये उनसे पहले मीडिया रिवील न कर दें, इसलिए उन्होंने ये बैन लगाया हो। अब ये खबर सुनकर फैंस की भी एक्साइटमेंट बढ़ सकती है। इस बैन के बाद ऑडियंस के लिए अपकमिंग एपिसोड्स का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, बता दें, पंकित ठक्कर ने शो से जुड़ने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। यानी वनराज के रोल में उनकी एंट्री नहीं होगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो