होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कभी भीड़ से बचाते तो कभी बीवी का झूठा खाते दिखे Arbaaz Khan, तलाक के बाद बने 'परफेक्ट हसबैंड'

Arbaaz Khan Sshura Khan Video: अरबाज खान और शूरा खान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में ये दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं और अरबाज का प्यार उनकी बेगम के लिए साफ दिखाई दे रहा है। जो अरबाज वाइफ के लिए कर रहे हैं वो एक आइडियल हसबैंड ही कर सकता है। बावजूद इसके वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं।
11:58 AM Apr 03, 2024 IST | Ishika Jain
Arbaaz Khan और Sshura Khan का एक दूसरे के लिए प्यार देख दुनिया ने क्यों मारे ताने?
Advertisement

Arbaaz Khan Sshura Khan Video: बॉलीवुड के लेटेस्ट कपल अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) जब भी साथ घर से बाहर निकलते हैं तो पैपराजी इन्हें घेर लेते हैं। हर बार इन दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस देख लोग बात करने पर मजबूर हो जाते हैं। 56 साल के अरबाज को खुद से 25 साल छोटी लड़की संग शादी करने पर वैसे तो लोगों ने खूब ट्रोल किया लेकिन ये कपल है कि पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार करने से बाज नहीं आता। अब एक बार फिर इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Advertisement

वायरल हुए अरबाज और शूरा के क्यूट मोमेंट्स

हाल ही में इफ्तारी पार्टी में शामिल होने के लिए ये दोनों साथ पहुंचे थे। इस दौरान इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हर एक वीडियो को देखकर आप भी ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि दोनों में कितना प्यार है। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शूरा अरबाज के दिए हुए स्नैक्स खाती हैं और एक बाईट लेने के बाद वो अरबाज से कुछ कहती हैं और अरबाज वाइफ के हाथ से उनका बचा हुआ जूठा खाना खा लेते हैं। इतना ही नहीं एक वीडियो में तो शूरा अपने शौहर का फेस क्लीन करती भी दिख रही हैं वो भी अपने हाथों से।

Advertisement

अरबाज ने दूसरी वाइफ की यूं की भीड़ में रक्षा

इन दोनों का ये रोमांस देखकर अब लोग अरबाज को परफेक्ट हसबैंड का टैग देते दिख रहे हैं। लेकिन इन दोनों वीडियो को देखकर ही अगर आप अरबाज पर दिल हार बैठे हैं तो रुकिए अभी एक और वीडियो बाकी है। इस वीडियो में अरबाज अपनी बेगम को भीड़ से बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, जब ये दोनों इफ्तारी कर लौटने लगे तो भीड़ ने इन दोनों को घेर लिया। ऐसे में अरबाज ने अपनी वाइफ को किस तरह से प्रोटेक्ट किया है वो देखकर आपको भी समझ आ जाएगा कि वो किस तरह उनकी केयर करते हैं। चारों तरफ से शूरा को भीड़ में प्रोटेक्ट करते हुए हाथ पकड़कर उन्होंने अपनी वाइफ को बाहर निकाला है।

यह भी पढ़ें: ’15 रुपये की साड़ी’ पहने नजर आईं Adah Sharma, आखिर कहां से मिली इतनी सस्ती साड़ी?

लोगों ने फिर भी किया ट्रोल

इन दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार और कंसर्न देखकर जहां कुछ लोग कपल की तारीफ कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं तो कुछ ने इन्हें ट्रोल भी कर डाला है। एक ट्रोलर ने कहा, 'ये बेटी को लेकर कहां जा रहा है।' एक बोला, 'केयरिंग फादर।' एक शख्स ने कहा, 'हम सब इसी तरह अपनी बेटियों की रक्षा करते हैं।' एक ने बॉडी शेम करते हुए कहा, 'इत्तु सी है कंधे पर बिठा लेता..।' तो कोई तना मारते हुए बोला, 'एक भाग गई ये ना भाग जाए इसलिए प्रोटेक्ट करना।' किसी ने लिखा, 'एक पिता अपनी बेटी की रक्षा करते हुए नजर आए।'

Open in App
Advertisement
Tags :
Arbaaz KhanSshura Khan
Advertisement
Advertisement