Rekha का मिस्ट्री मैन कौन? Archana Puran Singh के सवाल पर क्या बोली थीं एक्ट्रेस?
Archana Puran Singh: इस वीकेंड पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पॉपुलर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में रेखा (Rekha) मेहमान बनकर आने वाली हैं। कल यानी 7 दिसंबर को ये एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। एपिसोड में न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि कई चटपटे खुलासे भी हो सकते हैं। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो एक तरफ जहां फैंस की बेचैनी बढ़ा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अब अर्चना पूरन सिंह का एक पोस्ट सामने आया है जिसने फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लिया है।
रेखा के मिस्ट्री मैन को लेकर क्या बोलीं अर्चना पूरन सिंह?
दरअसल, इंस्टाग्राम पर अर्चना पूरन सिंह ने शो की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अर्चना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी और रेखा की ढेर सारी फोटोज को पोस्ट करते हुए कई यादों को ताजा किया है। साथ ही अर्चना ने रेखा के मिस्ट्री मैन को भी याद किया है। अब वो कौन है आप भी यही जानना चाहते हैं न? अर्चना को भी यही जानने की क्यूरोसिटी थी और ऐसे में उन्होंने सीधे रेखा से ये सवाल कर लिया था। अब उन्होंने जवाब में क्या कहा? ये तो अर्चना का पोस्ट पढ़कर ही पता चलेगा।
रेखा से किया सवाल पर अर्चना को क्या मिला था जवाब?
अर्चना ने रेखा संग फोटोज पोस्ट करते हुए लम्बे-चौड़े कैप्शन में लिखा, 'जब मैंने रेखा जी की सावन भादों देखी, तब मैं एक छोटे से शहर में रहने वाली बच्ची थी जिसे शायद ही कभी बॉम्बे जाने की उम्मीद थी और वाकई उनसे कभी पर्सनली मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी! फिर सालों बाद मैंने उनके साथ 'लड़ाई' में काम किया, जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप और फेक ऑय लैशेस लगाने के तरीके के बारे में सलाह दी, एक ऐसा ट्रेंड जिसे बॉलीवुड में शुरू करने का क्रेडिट उन्हें जाता है। मुझे याद है कि हम फिल्म सिटी के लॉन में इधर-उधर की बातें कर रहे थे और जब मैंने उनसे पूछा कि वो किस 'वो' का जिक्र कर रही थीं, तो उन्होंने जवाब में कहा 'तुम्हें नहीं पता कि वो कौन है?'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss की एक और शातिर चाल बेनकाब! Sushant Singh Rajput के नाम का इस्तेमाल क्यों?
राज ही रह गया मिस्ट्री मैन का नाम
अर्चना ने आगे लिखा, 'वो बहुत ही प्यारी हैं, वो एक लिविंग लीजेंड हैं और उन्हें जानना और उनसे हर बार मिलना एक परम आनंद रहा है! छोटे शहरों से आने वाले छोटे बच्चों के सपने सच होते हैं। उस रात के एपिसोड को शानदार बनाने के लिए धन्यवाद रेखा जी। उस रात कृष्णा अभिषेक के साथ किया गया शानदार लाइव परफॉरमेंस कभी नहीं भूल पाऊंगी!' अब उन्होंने इतना सब तो कह दिया लेकिन ये जवाब नहीं दिया कि रेखा का मिस्ट्री मैन कौन था?