सिर्फ 16 की उम्र में उभरते एक्टर की दर्दनाक मौत, 'Baby Driver' में निभाया था अहम रोल
Hudson Joseph Meek Death: हॉलीवुड फिल्म बेबी ड्राइवर के एक्टर हडसन जोसेफ मीक की सिर्फ 16 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अब उनके चाहने वाले उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हडसन मीक ने बेबी ड्राइवर में 'यंग बच्चे' की भूमिका निभाई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। जानते हैं कैसे हुई उनकी मौत...
कैसे हुआ हडसन जोसेफ मीक का निधन
NBC affiliate WTVM के अनुसार, यंग अभिनेता का 1 दिसंबर को भयानक एक्सीडेंट हुआ। कथित तौर पर वो पिछले हफ्ते चलती गाड़ी से गिर गए। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें लगीं। जेफरसन काउंटी कोरोनर कार्यालय के अनुसार, उन्हें घायल अवस्था में रात 10:45 बजे कार से गिरने के बाद गंभीर आघात लगा। इसके बाद उन्हें आनन फानन में यूएबी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी शनिवार को मौत हो गई। उन्होंने दो दिन तक जिंदगी से संघर्ष किया लेकिन वो बच न सके।
यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर को IPS ने समुद्र में डूबने से बचाया, रणवीर इलाहबदिया ने सुनाई आपबीती
कैसे हुआ हादसा
कथित तौर पर हडसन जोसेफ मीक को चलती गाड़ी से फेंक दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टेविया हिल्स पुलिस विभाग घटना की जांच जारी है। इस घटना के बाद से ही हडसन जोसेफ मीक के फैंस का दिल टूट गया है। उनकी मौत से हॉलीवुड इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा है। अब फैंस भी नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं।
इस फिल्म से मिला फेम
हडसन जोसेफ मीक ने सिर्फ 16 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जान लें कि उन्होंने साल 2017 में एक्शन फिल्म बेबी ड्राइवर में मुख्य किरदार के रूप में यंग बच्चे का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने मैकगाइवर के रीबूट में काम किया। वहीं उन्होंने कई वेब सीरीज में भी कम किया है। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म मेलिसा जोन हार्ट और जलील व्हाइट के साथ द सांता कॉन में एक्टिंग की थी।
यह भी पढ़ें: Padma Bhushan अवॉर्डी दिग्गज डायरेक्टर राइटर का निधन, सरकार ने की राजकीय शोक की घोषणा