whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्ट्रेस Keerthy Suresh के शादी करते ही छलके आंसू, भावुक कर देंगी वेडिंग फोटोज

Keerthy Suresh Wedding Photos: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग शादी कर ली है। अब इस वेडिंग की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जो काफी भावुक लग रही हैं।
03:03 PM Dec 12, 2024 IST | Ishika Jain
एक्ट्रेस keerthy suresh के शादी करते ही छलके आंसू  भावुक कर देंगी वेडिंग फोटोज
Keerthy Suresh Wedding Photos file photo

Keerthy Suresh Wedding Photos: वरुण धवन (Varun Dhawan) की को-स्टार कीर्ति सुरेश शादी के बंधन में बंध गई हैं। लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल (Antony Thattil) संग 'बेबी जॉन' (Baby John) एक्ट्रेस ने आज शादी रचा ली है। गोवा में कीर्ति सुरेश ने परिवार की मौजूदगी में साउथ इंडियन तरीके से वीडिंग की और अब उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। इस ट्रेडिशन वेडिंग से आपकी भी नजरें नहीं हटेंगी। इन तस्वीरों में कई इमोशंस हैं, जो काफी कुछ कह रहे हैं।

Advertisement

शादी के बंधन में बंधीं कीर्ति सुरेश

आपको बता दें, कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी शादी के कई स्पेशल मोमेंट्स फैंस को देखने को मिल रहे हैं। कीर्ति सुरेश का ब्राइडल लुक भी आपके दिल और दिमाग में बस जाएगा, क्योंकि उन्होंने किसी को कॉपी नहीं किया और न ही अपने ब्राइडल लुक को मॉडर्न बनाने की कोशिश में कोई गलती की। शादी पर एक्ट्रेस के 2 लुक सामने आए हैं। एक लुक में वो ग्रीन और येलो साड़ी में दिखाई दे रही हैं और उनका लुक बेहद हैवी लग रहा है।

कीर्ति सुरेश के ब्राइडल लुक ने खींचा सबका ध्यान

दूसरे लुक की बात करें तो उसमें कीर्ति सुरेश लाल साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं और उनका ये मिनिमल मेकअप लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस की सिम्पलिसिटी के सभी लोग कायल हो गए हैं। वहीं, दूल्हे राजा की फिटनेस और उनका लुक देखकर भी आप उनके फैन हो जाएंगे। दूसरी तरफ इन तस्वीरों में इमोशंस काफी हाई लग रहे हैं। पहली तस्वीर में शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों के चेहरों पर एक्साइटमेंट दिख रही है, तो बाद में एक्ट्रेस खुशी के आंसू छलकाते हुए नजर आ रही हैं। कीर्ति इमोशनल हो रही हैं और एंथनी उनके आंसू पोंछ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena के को-स्टार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

तस्वीरों में भावुक दिखे दूल्हा-दुल्हन

अगली फोटो में कपल को भावुक होते हुए एक-दूसरे को संभालते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वरमाला और बाकी रस्मों में कपल की खुशी उनके चेहरों पर साफ नजर आ रही है। शादी के बाद भी इनके रोमांटिक पोज सामने आए हैं। इन वेडिंग फोटोज में आखिरी तस्वीर भी बेहद स्पेशल है क्योंकि इसमें दोनों अपने पेट डॉग के साथ क्यूट पोज दे रहे हैं। अब कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। सेलेब्स और फैंस इस न्यूली मैरिड कपल को बधाई दे रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो