Bigg Boss 18 में अनोखे ढंग से एविक्शन, किसी को बेघर नहीं करने के 5 कारण
Bigg Boss 18 Update: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। घरवालों के बीच में जमकर लड़ाई और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी के बीच खूब हंगामा हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। कयास लगाए जा रहे थे कि हिंसा करने के लिए अविनाश और रजत को बेघर किया जा सकता है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि डबल एविक्शन तो छोड़ो इस बार एलिमिनेशन ही नहीं हो रहा है। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नो एलिमिनेशन रखा गया है। किसे घर से निकालना है, यह पावर बिग बॉस ने घरवालों को दी है। आइए जानते हैं कि नो एलिमिनेशन के पीछे 5 कारण क्या है?
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों से पूछा है कि वह किसे एलिमिनेट करना चाहते हैं। इसमें सबसे ज्यादा 6 वोट कशिश कपूर को मिले हैं। वहीं चुम दरांग को 5 लोगों ने एविक्ट करने में सहमति दी है।
Housemates were asked to EVICT one contestant amongst nominated ones.
☆ Avinash took Karanveer name
☆ Eisha took Digvijay name
☆ Shilpa & Karan took Sara name
☆ Edin, Yamini, Sara, Bagga & Kashish took Chum name
☆ Shrutika, Chum, Vivian, Chahat, Rajat, & Digvijay took…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
फराह खान ने खोली पोल
इस हफ्ते बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार फराह खान होस्ट करती दिखाई देंगी। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि फराह ने एक-एक करते हुए घरवालों की पोल खोली है। तजिंदर, ईशा, अविनाश, श्रुतिका, शिल्पा और रजत की फराह ने जमकर क्लास लगाई और उनके गेम को उजागर किया। जाहिर है कि पोल खुलने के बाद यह घरवाले आगे क्या करेंगे इसे मेकर्स भी मिस नहीं करना चाहेंगे। इसलिए शायद उन्हें एक हफ्ते का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फराह खान के निशाने पर 5 घरवाले, शिल्पा शिरोडकर को भी नहीं बख्शा
कशिश दे रहीं खूब मसाला
अविनाश और दिग्विजय की लड़ाई में पहली बार कशिश कपूर ने दिग्विजय का साथ दिया है। वैसे तो कशिश और दिग्विजय की बिल्कुल नहीं बनती है। एविक्ट करने के लिए सबसे ज्यादा वोट घरवालों की तरफ से ईशा को मिले हैं लेकिन कशिश घर में काफी मसाला दे रही हैं।
#WeekendKaVaar Promo: KV's fan Farah Khan called Bigg Boss 18 "The Karan Veer Mehra Show", and compared him with Sidharth Shuklapic.twitter.com/bvb2CcU71u
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
सारा और रजत की दोस्ती
रजत दलाल कई बार कह चुके हैं कि सारा खान उनकी इकलौती प्रायोरिटी हैं। वह कई बार सारा को सेफ कर चुके हैं और टाइम गॉड रहते हुए भी वह सारा को एलिमिनेशन से बचाएंगे यह तय माना जा रहा है। मेकर्स भी देखना चाहते हैं कि उनकी दोस्ती वाला रिश्ता कहां तक जाता है।
डबल एलिमिनेशन तय
इस बार भी अगर मेकर्स ने नो एलिमिनेशन रखा है, तो अगले हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है। इससे एक ही बार में दो घरवाले बेघर हो जाएंगे। शायद एक एविक्शन मिड वीक में ही हो जाए।
मेकर्स की गेम स्ट्रैटजी
बिग बॉस 18 को TRP में लाने के लिए मेकर्स काफी मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद सलमान खान का शो TRP लिस्ट से बाहर है। मेकर्स की स्ट्रेटजी हो सकती है कि वह इस हफ्ते किसी को बेघर नहीं कर रहे हैं।