Bigg Boss 18: Shrutika के टाइम गॉड बनते ही हुआ खेला, इन 5 लोगों ने पलट दी बाजी!
Shrutika Arjun Becomes Time God: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में श्रुतिका अर्जुन घर में टाइम गॉड बन गईं, जिसके बाद अब काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। श्रुतिका के टाइम गॉड बनते ही घर में रिश्तों और प्रियरोटीज को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई। जैसे ही श्रुतिका जीतीं तभी बिग बॉस ने करणवीर मेहरा पर सवाल खड़े कर दिए। चलिए आपको बताते हैं आखिर वो कौन 5 कंटेस्टेंट्स थे जिन्होंने टाइम गॉड टास्क में पूरी की पूरी बाजी ही पलट कर रख दी।
एडिन रोज
एडिन रोज ने टास्क में सबसे ज्यादा फल इकट्ठे किए और लाकर श्रुतिका की बास्किट में डाल दिए। एडिन को ही सबसे ज्यादा बार फल चुराने का मौका भी मिला क्योंकि उस टास्क के कर्ता-धर्ता रजल दलाल ही थे जो इस वक्त एडिन के ही काफी क्लोज हैं। एडिन रोज को रजत ने सबसे ज्यादा बार अंदर जाने दिया और इस वजह से एडिन सबसे ज्यादा फल चुराने में कामयाब रहीं।
कशिश कपूर
कशिश कपूर हालांकि श्रुतिका के हमेशा विरोध में ही खेलती हैं, क्योंकि श्रुतिका और उनके बीच में बिल्कुल नहीं बनती हैं लेकिन इस बार कशिश ने टाइम गॉड बनाने में श्रुतिका की ही मदद की क्योंकि वो भी नहीं चाहती थीं कि ईशा या फिर अविनाश में से कोई टाइम गॉड बने।
Time God Task me hua Rajat Dalal vs Digvijay Ratheepic.twitter.com/MtGfp3EfeR
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 18, 2024
चुम दरांग
श्रुतिका की सबसे अच्छी फ्रेंड चुम दरांग ने भी श्रुतिका का ही समर्थन किया। श्रुतिका और चुम ने मिलकर फैसला किया था कि उनमें से कोई भी टाइम गॉड बन जाए, उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए जब चुम ने देखा कि उन्हें ज्यादा लोग सपोर्ट नहीं कर रहे जबकि श्रुतिका का ज्यादा लोग समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने श्रुतिका को अपने फल दे दिए।
दिग्विजय राठी
दिग्विजय राठी ने भी श्रुतिका को ही सपोर्ट किया क्योंकि टास्क में ज्यादा लोग दिग्विजय का समर्थन नहीं कर रहे थे इसलिए दिग्विजय ने सोचा कि वो भी अपने फल श्रुतिका को ही दे दें।
चाहत पांडे
चाहत पांडे भी श्रुतिका के काफी करीब हैं। इसलिए चाहत भी श्रुतिका को ही सपोर्ट कर रही थीं। हालांकि चाहत को सिर्फ एक बार फल चुराने का मौका मिला जो उन्होंने दिग्विजय को दिए लेकिन वही फल फिर श्रुतिका को मिल गए।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan इस काम को करने के लिए तरसीं, पोस्ट के जरिए जताई लाचारी