Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड नहीं स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहीं Shalini Passi, अब शो में क्या होगा खास?
Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी शो को लेकर तमाम अपडेट्स मौजूद हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान के शो में अब नई वाइल्ड कार्ड यानी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी शालिनी पासी नजर आने वाली हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो इंटरनेट पर कई तरह की चर्चा होने लगी। इस बीच अब कहा जा रहा है कि शालिनी बतौर वाइल्ड कार्ड नहीं बल्कि स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में आने वाली हैं।
बिग बॉस 18 में होगी स्पेशल गेस्ट की एंट्री
हाल ही में बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि अनुराग कश्यप और शालिनी पासी इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर में स्पेशल गेस्ट के रूप में एंट्री करेंगे। जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया, तो यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया।
🚨 BREAKING! Anurag Kashyap and Shalini Passi to enter the Bigg Boss 18 house as SPECIAL GUEST this week.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 3, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बहुत एक्साइटेड होने वाला है। दूसरे यूजर ने कहा कि अनुराग कश्यप के आने से माहौल बदल सकता है। तीसरे यूजर ने कहा कि इन दोनों का आना मतलब शो में नया तड़का। एक और यूजर ने लिखा कि क्या वो पूरे हफ्ते के लिए आने वाले हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि फन और एंजॉय दोनों मिलेगा। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
कन्फेशन रूम में घरवालों से बात करेंगे अनुराग कश्यप
इतना ही नहीं बल्कि शो में अनुराग कश्यप कई कंटेस्टेंट्स से कन्फेशन रूम में बात भी करेंगे। इसमें शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चुम दरंग और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। एक-एक करके वो उनसे बातचीत करेंगे और उन्हें उनकी शो की जर्नी के बारे में सलाह देंगे। हालांकि इसकी जानकारी भी बिग बॉस तक ने ही अपने पोस्ट में दी है।
🚨 BREAKING! Anurag Kashyap meets Shilpa Shirodkar, Vivian Dsena, Chum Darang, and Shrutika Arjun in the confession room. One by one he had a conversation with them, and advised them about their BB journey.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 3, 2024
कौन होगा शो से बाहर?
बीते हफ्ते शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था और बग्गा को सिर्फ से बचा लिया गया था। इस बार भी देखने वाली बात ये होगी कि किस-किस पर नॉमिनेशन की तलवार है और इस बार कौन होगा वो जो शो के घर से बाहर जाएगा।
यह भी पढ़ें- Salman Khan की सिक्योरिटी पर ‘शेरा’ का अपडेट, भाईजान के बॉडीगॉर्ड बोले- जो चीजें नहीं होनी चाहिए…