Bigg Boss 18: क्या सिर्फ दोस्त हैं Avinash-Eisha या कुछ और है रिश्ता? वीडियो में मिला सबूत!
Bigg Boss 18: सलमान खान को शो बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में हो रहे टास्क और आ रहे ट्विस्ट भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। अब बिग बॉस का घर हो और प्यार, दोस्ती, लड़ाई-झगड़े ना हो... ऐसा कैसे हो सकता है। इन दिनों बिग बॉस 18 के घर में दो लोगों की दोस्ती सिर्फ दोस्ती नहीं रह गई है। भले ही वो इसे दोस्ती का नाम दे रहे हैं, लेकिन वीडियो देखकर तो कुछ और ही लग रहा है।
अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती?
दरअसल, सोशल मीडिया पर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का शो के घर से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अविनाश और ईशा दोनों ही मस्ती के मूड़ में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अविनाश जैसे ही पीछे से ईशा का पकड़ते हैं, तो ईशा, अविनाश के हाथ पर काट लेती हैं। इस पर अविनाश उन्हें बिल्ली कहते हैं। इसके बाद देखा जा सकता है कि वीडियो में ईशा, अविनाश को मस्ती में नोंचने के लिए आती हैं।
#BiggBoss18 #Livefeed
JUST friends waali harkatein!!❤️❤️🥰🫂#avisha • #avinashmishra • #eishasingh pic.twitter.com/wgOsIWi5kS— Bharat jatoliya🇮🇳 (@mrjatoliya97) December 9, 2024
ये दोस्ती तो नहीं?
इसके बाद वो अविनाश से कहती हैं कि सॉरी बोल, तो अविनाश, ईशा का हाथ पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि चलो उठक-बैठक करो। इस पर ईशा कहती हैं कि नहीं, नहीं प्लीज, प्लीज। इसके बाद दोनों आपस में कुछ बातें करने लगते हैं। फिर अविनाश कहते हैं कि जाओ यहां से, तो ईशा कहती हैं कि सुन ना मैं क्या बोल रही हूं। चलो काम की बात करते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके आगे वीडियो में दोनों की मस्ती फिर से शुरू हो जाती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल भी हुआ है और करीब 29.9K लोगों ने इसे देखा है। इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि ये सिर्फ दोस्ती तो नहीं है, जिस तरह से ये दोनों लड़ रहे है, हंसी-मजाक कर रहे हैं, उसे देखकर लगता नहीं है कि ये सिर्फ दोस्ती ही है।
View this post on Instagram
सोफे पर बैठे हैं ईशा और अविनाश
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी दोनों का एक और सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सोफे पर बैठे हैं। इस दौरान ईशा लेटी हैं और उनका पैर अविनाश के घुटने पर रखा है। दोनों बेहद ही प्यार भरे अंदाज में एक-दूसरे से बात भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर भी चर्चा हो रही है। हालांकि, इस तरह के किसी भी वीडियो को लेकर या फिर ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर News24 कोई दावा नहीं करता है और ना ही इन वीडियो के बारे में कोई टिप्पणी करता है। ऐसा बस लोगों का कहना है। बता दें कि हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर क्लियर भी किया है कि दोनों महज दोस्त है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi से मिलने क्यों पहुंचा कपूर परिवार? बेहद खास है वजह