whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

EXCLUSIVE: Pushpa एक ब्रांड है और ब्रांड कभी नहीं मरता... Pushpa 3 पर बड़ा अपडेट

Pushpa 3: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के बाद अब फिल्म के तीसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट मिला है। जी हां, फिल्म के तीसरे पार्ट में कुछ तो बेहद धमाकेदार होने वाला है। आइए जानते हैं कि फिल्म का नया अपडेट क्या है?
10:24 PM Dec 12, 2024 IST | Nancy Tomar
exclusive  pushpa एक ब्रांड है और ब्रांड कभी नहीं मरता    pushpa 3 पर बड़ा अपडेट
Pushpa 3

Pushpa 3: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने अपनी रिलीज के साथ ही टिकट खिड़की पर तांडव शुरू कर दिया। इस फिल्म ने बेहद आसानी ने अपना बजट निकाल लिया और ओपनिंग डे से लेकर अब तक इसने 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। ऐसे में फिल्म के तीसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 3' पर भी बड़ा अपडेट मिला है।

Advertisement

Pushpa 3 पर बड़ा अपडेट

दरअसल, फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर ने फिल्म के तीसरे पार्ट पर बिना कुछ कहे बड़ा हिंट दिया है। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी और यलमंचिली रविशंकर और फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद यानी ​​डीएसपी से News24 ने खास बातचीत की। इस दौरान जब इन तीनों से फिल्म के तीसरे पार्ट पर अपडेट मांगा गया, तो इन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन एक पंच लाइन से सब क्लियर भी कर दिया।

क्या बोले डायरेक्टर? 

जब फिल्म के तीसरे पार्ट पर सवाल पूछा गया तो नवीन यरनेनी ने कहा कि अभी हमारे पास भी कोई क्लू नहीं है। इसके बाद यलमंचिली रविशंकर ने कहा कि सिर्फ सुकुमार ही जानते हैं, लेकिन म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने कहा कि एक बेहद शानदार पंच लाइन में इसका जवाब दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि पुष्पा इज आ ब्रांड और ब्रांड नेवर डाइज यानी (पुष्पा एक ब्रांड है और ब्रांड कभी नहीं मरता)।

Advertisement

Advertisement

क्या होगी तीसरे पार्ट की कहानी?

उन्होंने कहा कि फिल्म के तीसरे पार्ट की कहानी क्या होगी अभी किसी को नहीं पता और इसके बारे में सिर्फ और सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार जानते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सुकुमार सर बेहद ही तगड़ा कुछ प्लान कर रहे हैं। जब वो फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे और हम सुन रहे थे, तो हमे दो-तीन बार लगा कि ये फिल्म का इंटरवल है ये है और हम बार-बार ताली बजा रहे थे।

पुष्पा इज आ ब्रांड और ब्रांड नेवर डाइज

गौरतलब है कि 'पुष्पा 2' के लिए लोगों में पहले से ही बेहद क्रेज था। वहीं, अब फिल्म के तीसरे पार्ट का भी हिंट लोगों को मिल गया है, तो जाहिर है कि इसका फैनबेस अभी से बनना शुरू हो गया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म 'पुष्पा 2' की कमाई कहां जाकर रुकेगी और इस फिल्म के तीसरे पार्ट में क्या-क्या अलग और खास होने वाला है क्योंकि पुष्पा इज आ ब्रांड और ब्रांड नेवर डाइज।

यह भी पढ़ें- Raj Kapoor की वो फिल्म, जो एक ही टाइटल से 4 बार बनी, चारों बार HIT

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो