Vivian Dsena को धोखा देना Avinash Mishra के लिए क्यों था जरूरी? 5 कारण रिवील
Vivian Dsena: विवियन डीसेना का गेम एक ही एपिसोड में पूरी तरह से बदल चूका है। दोस्तों से विवियन को धोखा मिल चुका है और हर रिश्ता उनके हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है। पहले शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने विवियन से मुंह मोड़ा और अब नॉमिनेशन टास्क में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने विवियन के सीने में खंजर उतार दिया। अविनाश के लिए विवियन को धोखा देना क्यों जरूरी हो गया था? अब उसके 5 कारण सामने आए हैं।
हर तरफ करण की वाहवाही
पिछले हफ्ते करण को शो का हीरो बना दिया गया है। फराह खान से करण की तारीफ करते हुए बिग बॉस को करण वीर मेहरा शो कह दिया। साथ ही सभी घरवालों को उन्हें टारगेट करने के लिए फटकार भी लगाई। ऐसे में अब अपने फायदे के लिए अविनाश का करण से हाथ मिलाना जरूरी था और ये तभी हो सकता है जब वो विवियन को खुद से दूर कर दें। ऐसे में नॉमिनेशन टास्क में विवियन को नॉमिनेट करके उन्होंने करण को दिखा दिया है कि वो अब विवियन के साये में नहीं हैं।
विवियन की बढ़ती पॉपुलैरिटी
ये तो हर कोई जानता है कि बिग बॉस 18 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ही हैं। उन्हें बिग बॉस अपना लाडला बताते हैं और मेहमान भी विवियन की तारीफ करके जाते हैं। साथ ही जनता से भी विवियन को ढेर सारा प्यार और वोट्स मिल रहे हैं। ऐसे में अविनाश उनकी सिर्फ परछाई बनकर रह गए हैं। कहीं न कहीं वो इस बात से परेशान हैं कि उनकी पर्सनालिटी और गेम विवियन के सामने फीका पड़ रहा है। ऐसे में अब उन्होंने विवियन को धोखा देकर अपनी एक अलग पर्सनालिटी दिखाई है।
शिल्पा और विवियन के इर्द-गिर्द पूरा गेम
अविनाश को विवियन को धोखा इसलिए भी देना पड़ा क्योंकि पिछले कई हफ्तों से बिग बॉस सिर्फ शिल्पा, विवियन और करण के इर्द-गिर्द चल रहा है। हर किसी की जुबान पर बस इन तिकड़ी का ही नाम है। ऐसे में अविनाश का शो में होना या न होना एक बराबर है। अब उन्हें लगा होगा कि अगर विवियन शो से बाहर होते हैं तो वो ज्यादा दिखाई देंगे और वो जो थर्ड पोजीशन पर लड़ रहे हैं, उससे एक स्टेप ऊपर आ जाएंगे। वहीं, अगर विवियन बाहर नहीं हुए तो वो ये तो समझ ही जाएंगे कि अब अविनाश को शिल्पा वाला एंगल समझ नहीं आ रहा। ऐसे में विवियन और शिल्पा के बीच की दूरी अविनाश के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है।
साइड किक टाइटल से ब्रेक
अविनाश मिश्रा को पिछले काफी समय से विवियन की पूंछ, चमचा और साइड किक बताया जा रहा है। वो बस शो में विवियन के फॉलोअर लग रहे थे। ऐसे में उन्होंने विवियन को नॉमिनेट करके न सिर्फ उन्हें चख्मा दिया है बल्कि ऑडियंस को भी दिखा दिया है कि वो अपनी मर्जी के मालिक हैं और गेम को रिश्तों से ऊपर रखते हैं। अविनाश मिश्रा ने लोगों को यकीन दिला दिया है कि वो ये शो जीतने आए हैं।
The way Mishra Ji Ka Ladka #AvinashMishra decoded the game of Bigg Boss I liked the most.
He exposed fake personality Jalanveer and the Mummy Shilpa.Makers trying hard to spoon feed Jalanveer but Avinash Mishra clearly caught the game and changed whole game.
Smart Play.… pic.twitter.com/eEn5tuiAjN— Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) December 9, 2024
यह भी पढ़ें: क्या फिल्में मिलने के बाद बदल गए Vikrant Massey? को-स्टार ने खोली पोल
मोमेंटम ब्रेक कर फ्रेश गेम से नई शुरुआत
विवियन डीसेना को धोखा देकर अविनाश ने शो का एक मोमेंटम ब्रेक किया है जो उनके लिए बेहद जरूरी था। अविनाश का गेम काफी बोर हो चुका था और लोग उन्हें देखकर ऊब चुके थे। ऐसे में पॉपुलैरिटी कम होते देख अविनाश ने मास्टर स्ट्रोक खेला। अब उनका विवियन को दिया धोखा उनके काम भी आ रहा है। अविनाश का गेम पहले से फ्रेश और बेहतर दिख रहा है। अब इस अविनाश 2.0 को लोग पसंद करते हैं या नहीं, वो तो इस हफ्ते पता ही चल जाएगा।