Bigg Boss 18: Eisha और Avinash का प्यार कितना सच्चा कितना फेक? पूरे घर ने उठाए सवाल
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच दोस्ती है या प्यार, ये तो अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। इसी बीच अब एक नया सवाल उठ खड़ा हुआ है कि कहीं जिसे कुछ लोग दोस्ती और कुछ प्यार समझ रहे हैं वो गेम तो नहीं है। शो की शुरुआत से ईशा और अविनाश एक-दूसरे के साथ हैं। पहले तो ये दोनों सिर्फ दोस्त थे, लेकिन जब सभी लोगों ने इनके रिश्ते पर सवाल उठाए तो ये क्लियर हुआ कि अविनाश की तरफ से सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि दोस्ती से कुछ ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सबसे ‘शातिर’ हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स, एक-दूसरे को नचा रहे अपने इशारों पर
रजत के खुलासे के बाद ईशा-अविनाश के रिश्ते पर उठे सवाल
अविनाश-ईशा को पसंद करते हैं। हालांकि, ईशा अक्सर शो में यही कहती हैं कि उनके मन में अविनाश को लेकर कुछ भी नहीं है और वो अविनाश को सिर्फ दोस्त मानती हैं। ये बात अलग है कि उनके एक्शन्स और वर्ड्स मेल नहीं खाते। ईशा बोलती तो अविनाश को सिर्फ दोस्त हैं लेकिन जब दूसरी लड़कियां उनके करीब आती हैं तो ईशा बेहद जेलस हो जाती हैं। अब इन दोनों की लव स्टोरी में रजत दलाल (Rajat Dalal) की वजह से बवाल हो गया है। हाल ही में रजत ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को कहा था कि अविनाश-ईशा के साथ प्यार का फेक नाटक कर रहा है।
क्या कशिश कपूर के साथ लव ट्राएंगल बनाना चाहते थे अविनाश?
रजत ने ये भी बताया था कि अविनाश ने कशिश कपूर (Kashish Kapoor) से भी लव ट्राएंगल शुरू करने की बात की थी। अविनाश ने कशिश से फ्लर्ट करते हुए कहा था ये भी एक फ्लेवर है। उनकी इस बात पर बवाल हो गया है। कशिश ने खुलेआम अब अविनाश पर संगीन आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं कशिश तो इतना गुस्से में आ गईं कि वो अविनाश को गालियां तक देने लगीं। कशिश ने उन्हें गलत ठहराते हुए नेशनल टीवी पर एक लड़के का कैरेक्टर असेसिनेशन कर डाला।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर क्यों किया ब्लॉक? Bigg Boss में रह चुके मशहूर सिंगर ने जताई हैरानी
घरवालों ने अविनाश के प्यार को बताया गेम
कशिश की बातें तो पूरे घरे ने अविनाश के प्यार को फेक का टैग दे दिया है। अविनाश की ईशा के लिए जो फीलिंग्स हैं, अब वो घरवालों की नजरों में गेम का एक हिस्सा बन गई हैं। सभी ने अविनाश को इसके लिए गुनेहगार भी मान लिया है। हालांकि, जनता अविनाश के सपोर्ट में है और बाहर लोग कशिश की इस हरकत से भड़के हुए नजर आ रहे हैं। अब लोग ही इस बात का फैसला लेंगे कि ईशा और अविनाश का प्यार कितना सच्चा है और कितना गेम का हिस्सा?