'हनीमून' का क्या होता है मतलब? Amitabh Bachchan ने KBC 16 के सेट पर कंटेस्टेंट से पूछा
KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। बीते दिन हॉट सीट पर दिलीप कुमार बरसीवाल बैठे थे। उन्होंने अपने ज्ञान का शानदार परिचय दिया और अच्छी राशि भी जीती। कंटेस्टेंट की अभी हाल ही में शादी हुई है। इस पर अमिताभ बच्चन ने उनकी टांग खींचते हुए उनसे हनीमून का मतलब पूछते हैं। अब चलिए जान लेते हैं कि दिलीप ने इस प्रश्न का क्या उत्तर दिया और बिग बी ने क्या कहा...
नए नवेले दूल्हे बैठे हॉट सीट पर
केबीसी 16 में बीते दिन दिलीप कुमार बरसीवाल आए। उनकी अभी हाल ही में शादी हुई है। उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं तो उस समय ही केबीसी की ओर से उन्हें फोन आया कि उनका सलेक्शन हो गया है। शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ भी समय नहीं बिता पाए और सीधे पहली फ्लाइट से मुंबई ही आए हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर को IPS ने समुद्र में डूबने से बचाया, रणवीर इलाहबदिया ने सुनाई आपबीती
बिग बी ने पूछा हनीमून का मतलब
बिग बी ने दिलीप कुमार से हनीमून का मतलब पूछा तो वो शर्म से लाल हो गए और उनकी पत्नी ने भी शरम से नजरें नीचे कर ली। दिलीप ने कहा कि मुझसे ज्यादा तो आपको ही पता होगा इसका मतलब। अमिताभ बच्चन भी शुरू हो गए हनीमून का मीनिंग बताने के लिए और बोले कि आप अपनी पत्नी बबीता जी से कहिए कि आप ही मेरी शहद हैं और आप ही मेरे चांद हैं। इसी बात पर हर तरफ तालियां बजने लगीं।
यह भी पढ़ें: ChumVeer के बाथरूम सीन पर क्यों उठे सवाल? पिछले सीजन में भी ऐसे हो चुका है बवाल
केबीसी 16 में बीते दिन दिलीप कुमार बरसीवाल आए थे। उन्होंने अपना गेम 3,20,000 रुपये के सवाल से शुरू किया क्योंकि इससे पहले का गेम एक दिन पहले वो खेल चुके थे। गेम की शुरुआत करने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने दिलीप से उनकी शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अभी उनकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। ऐसे में बिग बी ने तुरंत उनसे हनीमून शब्द का मतलब पूछ लिया।
किस सवाल पर अटकी दिलीप की गाड़ी
दिलीप कुमार बरसीवाला ने शानदार गेम खेला और अच्छी धनराशि भी जीती। लेकिन वो 3 लाख 20 हजार के प्रश्न पर अटक गए। सवाल शक्तिपीठों से जुड़ा था जिसका जवाब दिलीप के पास नहीं था। आइए जान लेते हैं क्या था वो प्रश्न:
प्रश्न: नवंबर 2024 में 51 शक्ति पीठों और 12 ज्योतिर्लिंगों के पुजारियों का सम्मेलन कहां हुआ था?
ऑप्शन
A. उज्जैन
B. मदुरै
C. वाराणसी
D. दिल्ली
उत्तर: इस प्रश्न का सही उत्तर है ऑप्शन C. वाराणसी। हालांकि दिलीप को उत्तर पता था, लेकिन कंफर्म नहीं होने पर उन्होंने शो से क्विट कर लिया। अब उन्होंने 1 लाख 60 हजार रुपये जीते।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: लेटेस्ट ट्रेंड में Eisha कितनी सेफ? विवियन-अविनाश को झटका