Bigg Boss 18: करणवीर नहीं ये है अविनाश-विवियन का नया टारगेट, मिल गया सबूत
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 वीकेंड का वार काफी ज्यादा शॉकिंग रहा। दिग्विजय राठी के बाद एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी घर से बेघर हो गई हैं। अब घर में सिर्फ 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनका गेम काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। बीते दिन नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों ने एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हुए उनके चेहरों से नकाब उतारने का कोई मौका नहीं छोड़ा। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चुम दरांग घर की नई टाइम गॉड तो बन गईं लेकिन सिर्फ कुछ घंटे के लिए। राशन टास्क के दौरान ने अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा को अपने निशाने पर लिया। इसके बाद से दोनों का गेम बिल्कुल क्लीयर हो गया है कि करणवीर नहीं बल्कि अविनाश और विवियन का टारगेट कोई और ही है।
शिल्पा और श्रुतिका ने किया खुलासा
बिग बॉस 18 के फैन पेज ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्रुतिका और शिल्पा कहती हैं कि अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना अब चुम दरांग को नया टारगेट बना रहे हैं। दोनों एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उसके पक्ष में बिल्कुल नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Avinash Mishra को क्या बोल दिया? एक्स पर ट्रेंड हुआ 'Shame On Kashish'
फूट डालो और राज करो की नीति
प्रोमो में आगे श्रुतिका कहती हैं कि अविनाश मिश्रा ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि चुम 70 प्रतिशत देने वाली है, और श्रुतिका उनकी दोस्ती में 30 प्रतिशत दे रही है। इस पर शिल्पा कहती हैं कि अविनाश और विवियन 'फूट डालो और राज करो' का खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं। शिल्पा यह भी कहती हैं कि विवियन और चुम की बातचीत से स्पष्ट है कि वह उनका टारगेट है।
Kya Shrutika ko lagta hai ki Avinash ke liye Chum is the new target?😳
Find out on #24HrsChannel of #BiggBoss18, now streaming exclusively on JioCinema Premium @Shilpashirodkr @Shrutika_arjun @chumdarang #BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/WvMWTEwTYf
— JioCinema (@JioCinema) December 23, 2024
शिल्पा कहती हैं कि विवियन पहले भी चुम से पूछ चुके हैं कि गेम में उनका योगदान कितना है? उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि सिर्फ खाना पकाना और बांटना योगदान नहीं है। चुम ने भी विवियन से वही सवाल पूछा कि उसका योगदान क्या है? बता दें कि यह मुद्दा उठाते हुए चुम ने विवियन को नॉमिनेट भी किया था।
करणवीर की गेम खराब करने की कोशिश
गौरतलब है कि चुम दरांग घर की नई टाइम गॉड बनी हैं। यह बात अलग है कि उन्हें खुद बिग बॉस ने बायस्ड होकर इस पद से हटा दिया है। चुम दरांग सबसे ज्यादा करीब करणवीर मेहरा के हैं। वह करणवीर को कई बार डिफेंड कर चुकी हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर करणवीर मेहरा की गेम को खराब करना है, तो विवियन और अविनाश ने चुम दरांग को टारगेट करने का पूरा प्लान बनाया हुआ है।