whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18: दुश्मन करणवीर के साथ क्यों अविनाश? विवियन-ईशा के सामने किया रिवील

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में बहुत ही तगड़ा गेम चल रहा है, जिसमें अब सभी विनर की रेस में आगे निकलने के लिए दिल से नहीं बल्कि दिमाग से खेल रहे हैं। अविनाश का नाम भी इसी लिस्ट में है जो एक मकसद के लिए अपने दुश्मन करणवीर मेहरा के साथ है, जिसका खुलासा उसने खुद ईशा और विवियन के सामने किया है।
01:15 PM Dec 23, 2024 IST | Hema Sharma
bigg boss 18  दुश्मन करणवीर के साथ क्यों अविनाश  विवियन ईशा के सामने किया रिवील
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में मिड इविक्शन में दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) घर से बेघर हो गए और वीकेंड का वार में इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी इविक्ट हो गए हैं। घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिसमें अब सभी रेस में आगे निकलने के लिए अपना असली रंग दिखा रहे हैं। घर में कोई इश्क के रंग में रंग रहा है तो कोई दोस्ती की आड़ में दुश्मनी निकाल रहा है। अविनाश मिश्रा ने भी करणवीर मेहरा के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी पोल उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड ईशा सिंह और विवियन डीसेना के सामने खोली। आइए जान लेते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Advertisement

इविक्शन से दुखी हुई कशिश

वीकेंड का वार में बीते दिन इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा घर से इविक्ट हो गए हैं। उनके जाने का सबसे ज्यादा दुख अगर किसी को हुआ तो वो हैं सारा और कशिश कपूर। सारा यामिनी के लिए रो रही थीं, तो कशिश इडिन के लिए। उन्होंने कहा भी इतने दिनों के बाद एक इडिन ही तो थी जो मुझे घर में सबसे अच्छी लगी थीं। इस बात पर अविनाश और करणवीर कहते हैं कि अरे ठीक है एक न एक ने तो अब जाना ही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट? बॉटम 2 में ये मजबूत कंटेस्टेंट, किसका होगा सफर खत्म

Advertisement

अविनाश क्यों है दुश्मन करणवीर के साथ

इडिन और यामिनी के इविक्शन के बाद अविनाश कहता है कि अभी 11 रह गए हैं, मैं निकालुंगा सबको। इस पर करणवीर मेहरा कहता है कि मैं किसी को नहीं निकालुंगा, मैं तो बस जीतुंगा। ईशा भी बीच में आते हुए कहती हैं कि यही तो प्रोसेस है। करणवीर ओवर कॉन्फिडेंस होते हुए कहते हैं मेरी जगह आकर देख मुझे किसी की जरूरत है नहीं है। आओ सारे आओ एंड तक आओ और ट्रॉफी तो मैं ही लेकर जाऊंगा।

Advertisement

अविनाश ने विवियन के आगे खोली पोल

करणवीर के बाद अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह आपस में बात करते हैं। विवियन अविनाश से कहता है कि मुझे लगता है कि मेहरा तुम्हारे आगे बैटल खोल रहा है, उसे खोलने मत देना अविनाश ने कहा कि अभी वो अपने दिमाग से खेल रहा है और ये मुझे पकड़ना जरूरी है इसलिए मैं उससे प्यार से बोलता हूं और उसके साथ रहता हूं।

यह भी पढ़ें: Time God श्रुतिका ने किया खेला, पावर मिलते ही घर के लाडलों से लिया बदला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो