whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eisha Singh की गेम का 3 कंटेस्टेंट्स ने किया पर्दाफाश, नॉमिनेशन में मिलेगा सबूत

Eisha Singh Game Reveal: बिग बॉस 18 का गेम अपने फिनाले की तरफ पहुंच रहा है। ऐसे में ईशा सिंह की गेम पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 3 कंटेस्टेंट्स ने ईशा की गेम का पर्दाफाश किया है।
03:34 PM Dec 23, 2024 IST | Jyoti Singh
eisha singh की गेम का 3 कंटेस्टेंट्स ने किया पर्दाफाश  नॉमिनेशन में मिलेगा सबूत
Eisha Singh. File Photo

Eisha Singh Game Reveal: बिग बॉस 18 दिन पर दिन काफी मजेदार होता जा रहा है। ट्रिपल एविक्शन के बाद घर में सिर्फ 11 सदस्य बचे हैं। फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए अब घरवालों के बीच में जंग शुरू हो गई है। अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें घरवालों ने एक-दूसरे की गेम रिवील करने का एक मौका नहीं छोड़ा। इस दौरान करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन ने ईशा सिंह की गेम का पर्दाफाश किया। यही नहीं एविक्ट हो चुकीं एडिन रोज ने भी ईशा सिंह के गेम पर सवाल उठाते हुए उन्हें घर की वीक कंटेस्टेंट का टैग दिया।

Advertisement

करणवीर ने ईशा को किया नॉमिनेट

बिग बॉस 18 के फैन पेज ने नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह को नॉमिनेट करते हुए उनकी गेम का पर्दाफाश किया है। प्रोमो में करण कहते हैं कि ईशा सिर्फ और सिर्फ अविनाश मिश्रा के साथ हैं। अविनाश फिर भी अपना गेम खेल रहे हैं, लेकिन ईशा कुछ नहीं कर रही हैं। ईशा, करण के आरोपों पर सवाल उठाती हैं लेकिन करण अपना प्वाइंट ऑफ व्यू देकर उन्हें नॉमिनेट कर देते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Yamini Malhotra ने बताया सबसे 'जहरीला' कौन? घरवालों के चेहरों से उतारे नकाब

Advertisement

श्रुतिका अर्जुन ने भी उठाए थे सवाल

पिछले हफ्ते जब टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन से कहा गया था कि वह मौजूदा सभी सदस्यों को उनके योगदान के हिसाब से रैंकिंग दे। उस वक्त श्रुतिका ने अविनाश मिश्रा को दूसरे नंबर पर रखा था, जबकि ईशा सिंह को नौवें नंबर पर रखा था। श्रुतिका का कहना था कि ईशा की गेम सिर्फ अविनाश की बदौलत चल रही है।

एडिन रोज ने गेम का किया पर्दाफाश

करणवीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन के अलावा एविक्ट हो चुकीं एडिन रोज ने भी ईशा सिंह की गेम का पर्दाफाश किया है। घर से बेघर होने के बाद एडिन ने कहा कि ईशा सिंह का घर में खास योगदान नहीं है। उनका अविनाश मिश्रा के साथ लव एंगल चल रहा है, जिसकी बदौलत वह गेम में बनी हुई हैं।

 टॉप 5 में आना ईशा के लिए मुश्किल

बता दें कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच में लव एंगल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वजह से ईशा कहीं न कहीं गेम में बनी हुई हैं। इसके अलावा रजत ने ईशा को बहन माना है और वह सारा खान के बाद उनकी दूसरी प्रायोरिटी हैं। ईशा काफी हद तक रजत और अविनाश के भरोसे गेम में टिकी हुई हैं। इस कारण टॉप 5 में आना उनके लिए काफी मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें: Edin Rose ने बेघर होते ही 5 कंटेस्टेंट्स पर किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया विनर कौन?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो