Eisha Singh की गेम का 3 कंटेस्टेंट्स ने किया पर्दाफाश, नॉमिनेशन में मिलेगा सबूत
Eisha Singh Game Reveal: बिग बॉस 18 दिन पर दिन काफी मजेदार होता जा रहा है। ट्रिपल एविक्शन के बाद घर में सिर्फ 11 सदस्य बचे हैं। फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए अब घरवालों के बीच में जंग शुरू हो गई है। अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें घरवालों ने एक-दूसरे की गेम रिवील करने का एक मौका नहीं छोड़ा। इस दौरान करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन ने ईशा सिंह की गेम का पर्दाफाश किया। यही नहीं एविक्ट हो चुकीं एडिन रोज ने भी ईशा सिंह के गेम पर सवाल उठाते हुए उन्हें घर की वीक कंटेस्टेंट का टैग दिया।
करणवीर ने ईशा को किया नॉमिनेट
बिग बॉस 18 के फैन पेज ने नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह को नॉमिनेट करते हुए उनकी गेम का पर्दाफाश किया है। प्रोमो में करण कहते हैं कि ईशा सिर्फ और सिर्फ अविनाश मिश्रा के साथ हैं। अविनाश फिर भी अपना गेम खेल रहे हैं, लेकिन ईशा कुछ नहीं कर रही हैं। ईशा, करण के आरोपों पर सवाल उठाती हैं लेकिन करण अपना प्वाइंट ऑफ व्यू देकर उन्हें नॉमिनेट कर देते हैं।
Nomination Task Promo - Karanveer nominated Eisha & Kashish called out Vivian Dsenapic.twitter.com/zcKpnQC6mD
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 23, 2024
यह भी पढ़ें: Yamini Malhotra ने बताया सबसे 'जहरीला' कौन? घरवालों के चेहरों से उतारे नकाब
श्रुतिका अर्जुन ने भी उठाए थे सवाल
पिछले हफ्ते जब टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन से कहा गया था कि वह मौजूदा सभी सदस्यों को उनके योगदान के हिसाब से रैंकिंग दे। उस वक्त श्रुतिका ने अविनाश मिश्रा को दूसरे नंबर पर रखा था, जबकि ईशा सिंह को नौवें नंबर पर रखा था। श्रुतिका का कहना था कि ईशा की गेम सिर्फ अविनाश की बदौलत चल रही है।
एडिन रोज ने गेम का किया पर्दाफाश
करणवीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन के अलावा एविक्ट हो चुकीं एडिन रोज ने भी ईशा सिंह की गेम का पर्दाफाश किया है। घर से बेघर होने के बाद एडिन ने कहा कि ईशा सिंह का घर में खास योगदान नहीं है। उनका अविनाश मिश्रा के साथ लव एंगल चल रहा है, जिसकी बदौलत वह गेम में बनी हुई हैं।
After coming out of the house, Edin revealed the secrets of the family members, and how Kashish and Digvijay are her most special ones.
Find out who according to her has the right to win the crown of Bigg Boss 18! pic.twitter.com/yYJBrUIMqd— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 23, 2024
टॉप 5 में आना ईशा के लिए मुश्किल
बता दें कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच में लव एंगल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वजह से ईशा कहीं न कहीं गेम में बनी हुई हैं। इसके अलावा रजत ने ईशा को बहन माना है और वह सारा खान के बाद उनकी दूसरी प्रायोरिटी हैं। ईशा काफी हद तक रजत और अविनाश के भरोसे गेम में टिकी हुई हैं। इस कारण टॉप 5 में आना उनके लिए काफी मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: Edin Rose ने बेघर होते ही 5 कंटेस्टेंट्स पर किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया विनर कौन?