whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

टाइम गॉड टास्क में फिर Bigg Boss बायस्ड, अविनाश को थाली में सजाकर दी सुपर पावर

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब बहुत ज्यादा बायस्ड होता जा रहा है जो साफ नजर आ रहा है। अब टाइम गॉड वाला टास्क ही सबसे बड़ा उदाहरण है जिसमें अविनाश मिश्रा को टाइम गॉड की पावर देने के लिए कैसे बिग बॉस ने स्मार्टली गेम को डिजाइन किया है।
08:54 AM Dec 11, 2024 IST | Hema Sharma
टाइम गॉड टास्क में फिर bigg boss बायस्ड  अविनाश को थाली में सजाकर दी सुपर पावर

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस' (Bigg Boss) अपनी बायसीनेस का सबूत बार-बार दे रहे हैं। वीकेंड का वार में फराह खान (farah khan) ने करणवीर मेहरा की तारीफों के पुल क्या बांधे दूसरे ग्रुप के लोगों को मिर्ची लग गई। वहीं टाइम गॉड (Time God) के टास्क में भी बायस्डनेस देखने को मिली। अब शो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस हद तक बिग बॉस 18 बायस्ड हो गए हैं। टास्क को डिजाइन ही कुछ इस तरह किया गया जिसे देख हर कोई कह सकता है कि इस गेम में कितना दोगलापन चल रहा है।

Advertisement

टाइम गॉड के ये 4 थे कंटेंडर

टाइम गॉड का पद बिग बॉस 18 के घर में काफी अहम है। हर कोई इस पद से लिए लड़ता है और बिग बॉस में बीते दिन टाइम गॉड का टास्क हुआ जिसमें कंटेनर के लिए घर में से चार लोग चुने गए। इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं। 1. अविनाश मिश्रा, 2. रजत दलाल, 3. चुम दरांग, 4. श्रुतिका अर्जुन।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  ‘पुष्पा 2’ की कमाई धड़ाम, जानें छठे दिन का कलेक्शन

Advertisement

बिग बॉस ने दिखाई बायसीनेस

बिग बॉस के शो में ये तो पहले भी कई बार सुनने और देखने को मिला है कि बायसीनेस हुई है। बीते दिन का भी कुछ ऐसा ही हाल था जब टाइम गॉड वाले टास्क में कंटेनर और संचालक का चयन ही कुछ ऐसा किया गया जिसमें साफ नजर आ रहा था कि दोनों टीम में दुश्मनों को ही रखा गया। जैसे श्रुतिका और कशिश का ही ले लीजिए जो सभी को पहले से ही पता था कि वो श्रुतिका को ही गेम से आउट करने वाली है। इसी तरह के और भी प्लान किए गए।

अविनाश मिश्रा को थाली में सजाकर दी सुपर पावर

अब अविनाश मिश्रा के टाइम गॉड बनने की बात करें तो साफ देखा जा रहा है कि उसे ये सुपर पावर थाली में परोस कर दी गई है। जैसे टैक्सी पैसेंजर वाला टास्क हो या फिर पानी के कटोरे वाला टास्क। अब ये जान लेते हैं कि क्या था लास्ट टास्क- टाइम गॉड कंटेस्टेंट को पानी से भरा कटोरा हाथ में लेकर बगीचे में एक चिह्नित गोलाकार क्षेत्र के अंदर चलना होगा। यदि पानी का स्तर लाल निशान से नीचे चला जाता है, तो प्रतियोगी को राउंड से बाहर कर दिया जाएगा।

पूरा परिवार हुआ रजत के खिलाफ

इस पानी वाले टास्क में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों आपस में भिड़ गए। दरअसल पीछे से रजत ने अविनाश को धक्का दिया जिसकी वजह से पानी नीचे गिर गया। इस बात पर रजत ने सफाई देने की कोशिश भी की लेकिन पूरा परिवार उसी के खिलाफ हो गया।

यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan क्यों अमिताभ बच्चन से होंगी नाराज! KBC 16 की स्टेज पर बड़ा खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो