Rajat Dalal पर फूटा Chahat Pandey की मां का गुस्सा, Avinash Mishra की भी लगाई क्लास
Chahat Pandey Mother Lashes out on Rajat Dalal: बिग बॉस 18 में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक करके घर के अंदर जाएंगे और अपने फामिली मेंबर से मिलेंगे। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश, ईशा की मां घर से अंदर गईं। सबसे पहले अविनाश की मम्मी ने एंट्री ली। इसके बाद ईशा और चाहत की मां ने भी अपनी-अपनी बेटियों से मुलाकात की। चाहत पांडे की मां ने इस दौरान ना सिर्फ अपनी बेटी से मुलाकात की बल्कि अविनाश और रजत को खूब खरी खोटी भी सुना दी। जी हां चाहत अपनी मां को मना करती रहीं लेकिन इसके बावजूद रजत दलाल और अविनाश पर उनकी मां ने जमकर हमला किया।
रजत दलाल पर लगाया आरोप
चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल पर चाहत को यूज करके थ्रो करने का आरोप लगाया। बिग बॉस के घर से अंदर चाहत और रजत के बीच हमेशा से काफी खट्टा-मीठा बॉन्ड रहा है। कभी दोनों में दोस्ती देखने को मिली है जबकि कभी दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए भी नजर आए हैं। इसी बीच जब चाहत की मम्मी घर के अंदर गईं तो उन्होंने रजत को बोला कि आपने मेरी बेटी के साथ कभी सच्चे मन से दोस्ती नहीं की है। चाहत की मां ने रजत पर आरोप लगाया कि वो यूज एंड थ्रो करते हैं और गेम में चाहत के साथ भी उन्होंने वैसा ही किया है।
THE QUEEN HAS ARRIVED, Chahat pandey's mom is going to eat these clowns 😭🔥 pic.twitter.com/Q0fH89xCKV
— 𝐕. (@whenvsayshiiii) December 31, 2024
अविनाश मिश्रा को कहा लड़कीबाज
इतना ही नहीं चाहत की मां ने तो अविनाश की भी क्लास लगा दी। अविनाश को चाहत की मां ने कहा कि आपको हमारा परिवार कभी भी माफ नहीं करेगा क्योंकि आपने मेरी बेटी के बारे में पता नहीं क्या-क्या है। उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं, ऐसे में आपको तो कभी माफी नहीं मिलेगी। इसके अलावा चाहत की मां ने कहा कि मैं हमेशा अपनी बेटी से पूछती थी कि उसके और अविनाश के बीच में सब ठीक क्यों नहीं है। इसके बाद वो बताती हैं कि चाहत ने उनसे कहा कि अविनाश एक नंबर का लड़कीबाज है। इसके बाद अविनाश भी उनसे पूछते हैं कि क्या आपकी बेटी ने आपको सारी बातें बताईं।
ईशा की मां भी अपनी बेटी से मिलीं
चाहत के अलावा ईशा सिंह की मां रेखा ने भी अपनी बेटी से घर से अंदर मुलाकात की। इस दौरान माहौल काफी इमोशनल हो गया। ईशा को अपनी मां से मुलाकात करते देख बाकी घरवालों का भी दिल और आंखें भर आईं।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey अपनी मां के साथ क्यों गईं थीं जेल, न्यूज 24 के कैमरे में कैद हुई थी घटना