Shalin-Eisha के वायरल वीडियो पर क्या बोलीं Chahat की मां? Eisha की मां ने बंद की बोलती
Chahat Pandey Mother on Eisha-Shalin Relationship: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का फिनाले अब नजदीक आ गया है, ऐसे में शो के विनर को लेकर भी अब अटकलें शुरू हो गई हैं। शो में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हैं। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच तीखी बहस होते हुए नजर आ रही हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
चाहत की मां ने ईशा-शालीन पर उठाए सवाल
चाहत पांडे की मां ने घर में आते ही काफी बवाल मचाया हुआ है। सबसे पहले तो उन्होंने अविनाश पर कई आरोप लगाए। इसके बाद अब शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें वो ईशा सिंह और शालीन भनोट के उस वीडियो का जिक्र करते हुए नजर आ रही हैं जिसमें ईशा शालीन की नई कार की आरती उतार रही हैं। इस वीडियो का जिक्र करते हुए चाहत की मां कहती हैं कि ईशा को तो बाहर लोग भनोट परिवार की बहू कह रहे हैं। जिस तरह से शालीन की नई कार की आरती ईशा उतार रही है, उसे देखकर तो हर कोई यही कह रहा है।
ईशा की मां को आया गुस्सा
चाहत की मां की इस बात को सुनने के बाद सामने बैठीं ईशा सिंह की मां को गुस्सा आ गया। उन्होंने तुरंत से जवाब दिया कि जिसकी खुद की बेटी हो उसे ऐसी बातें बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। आपको वक्त का अंदाजा नहीं होता ना कब आपके ऊपर ही वो सब आ जाए। ईशा सिंह की मां ने कहा कि जो लोग दिमाग से पैदल होते हैं वही ऐसी बातें करते हैं। जिनके पास खुद बेटी हो उन्हें ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं।
हालांकि चाहत पांडे और ईशा सिंह के बीच भयंकर लड़ाई हुई है या फिर बस बात इतनी ही हुई, ये आज आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा। लेकिन एक बात तो तय है कि ऑडियंस को पूरा मजा आने वाला है।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के बॉयफ्रेंड की मिस्ट्री क्या? मां बोलीं अंधे से कहूंगी तो बेटी करेगी शादी