Bigg Boss 18: फैमिली वीक में किस कंटेस्टेंट के घर से आ सकता है कौन? Eisha Singh को लग सकता है शॉक
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में अब सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वाले और करीबी भी नजर आने वाले हैं। आज ही ये जानकारी सामने आई है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बिग बॉस के घर में फैमिली वीक सेलिब्रेट किया जाएगा। 5-5 करके कंटेस्टेंट्स के करीबी 2 दिन तक इस घर में आएंगे और कंटेस्टेंट्स को एडवाइस और इमोशनल सपोर्ट देंगे। जब से फैमिली वीक की खबर आई है फैंस के मन में बस यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसके घर से कौन आ सकता है?
कौन आएगा फैमिली वीक में विवियन से मिलने?
तो आपको बता दें, कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर तो कोई कन्फ्यूजन ही नहीं है। उनका एक दम क्लियर है कि उनसे मिलने शो में कौन एंट्री लेगा? लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी भी आशंका है कि इस फैमिली वीक उनके सपोर्ट में कौन शो में आएगा? तो चलिए एक-एक कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं कि उनके लिए बिग बॉस हाउस में किसके आने के चांस हैं? शुरुआत करते हैं बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से जिनसे मिलने उनकी पत्नी नूरन अली आ सकती हैं। पहले भी एक बार नूरन शो में आकर विवियन को गाइड कर चुकी हैं।
इन कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स और पार्टनर हो सकते हैं शो में शामिल
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के लिए उनकी मां शो में एंट्री ले सकती हैं। वैसे भी सभी देखना चाहते हैं कि करण की मां कौन हैं? जिनके नाम पर वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। चाहत पांडे (Chahat Pandey) और रजत दलाल (Rajat Dalal) से मिलने फैमिली वीक में दोनों की मां आ सकती हैं। श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) से मिलने तो पक्का उनके पति अर्जुन ही आएंगे, जिनका जिक्र इस शो में हर दिन होता है। सलमान खान (Salman Khan) तक श्रुतिका को अर्जुन के नाम से छेड़ते हैं। ऐसे में जब अर्जुन अपनी पत्नी के लिए आएंगे तो श्रुतिका बेहद इमोशनल हो सकती हैं। हो सकता है कि श्रुतिका का कोई अलग साइड भी शो में देखने को मिल जाए।
🚨 EXCLUSIVE: Family Week - Family members to stay with the contestants.
Family/friends of contestants will enter the Bigg Boss 18 house tomorrow (31st Dec) and on 1st Jan.
They will be staying inside the house with the contestants for a day, until the next day morning.
Same…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 30, 2024
यह भी पढ़ें: 2024 में ये 5 पंगे हुए सॉल्व, सालों की दुश्मनियां भूल एक हुए सेलेब्स
ईशा सिंह के बेस्टफ्रेंड की एंट्री मचा सकती है धमाल
शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से मिलने उनके पति या बेटी आ सकते हैं। वैसे शिल्पा ने रिवील किया था कि वो अपनी बहन से लड़कर इस शो में आई थीं, तो अगर वो आईं तो दोनों बहनों का पैचअप हो सकता है। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के घर से उनके माता या पिता में से कोई आ सकता है। कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को सपोर्ट करने, उनका कोई इंडस्ट्री से दोस्त घर में एंट्री ले सकता है। चुम दरांग (Chum Darang) का एक्स बॉयफ्रेंड अगर आता है तो करण के होश उड़ जाएंगे। असली मजा तो तब आएगा जब ईशा सिंह (Eisha Singh) से मिलने के लिए बिग बॉस घर में उनके बेस्ट फ्रेंड और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लेकर आएंगे।