Shilpa Shirodkar की 'मूर्खता' का मिला एक और सबूत, Karan Veer Mehra ने ऑन द स्पॉट दिखाया आईना
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में अब रिश्ते बदलते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों की प्रायोरिटी क्लियर हो गई हैं तो कुछ लोगों की आंखों से झूठे रिश्तों का पर्दा उठ गया है। अब शो में सब खुलकर सामने आ रहे हैं। फिर भी कुछ लोग हैं जो एक्सपोज होने के बाद भी बेचारे और भोले होने की एक्टिंग कर रहे हैं। इनमें से एक शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) भी हैं। शिल्पा को लेकर यही कहा जा रहा है कि वो येड़ा बनकर पेड़ा खा रही हैं। अगर ऐसा नहीं है तो वो वाकई मुर्ख हैं और अब शो में उनकी मूर्खता का एक बड़ा सबूत मिला है।
विवियन के नॉमिनेट करने पर शिल्पा ने रिएक्ट करने से किया इंकार
हाल ही में शिल्पा का सच सामने आने के बाद विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया। ये शायद ही कोई सोच सकता था कि एक दिन विवियन-शिल्पा को नॉमिनेट कर देंगे। ये घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी बड़ा झटका था। अब विवियन का नया अवतार नजर आ रहा है। ऐसे में उन्होंने शिल्पा और करण वीर मेहरा को नॉमिनेट कर दिया। इसपर करण तो फड़फड़ाए और उन्होंने विवियन के इस फैसले पर सवाल भी उठाए, लेकिन शिल्पा ने नॉमिनेट होने के बाद भी रिएक्ट करने से इंकार कर दिया।
करण वीर मेहरा ने शिल्पा को दिखाया मुर्ख
एपिसोड में अब शिल्पा के डम्ब होने का सबूत मिला है। जब करण उनसे कहते हैं कि 'मैं बोलूंगा पागल है तू और मैं नॉमिनेट कर रहा हूं, तो मान जाएगी तू?' इसपर शिल्पा जवाब देती हैं, 'मान तो नहीं रही हूं पर...।' इसी बीच करण उनकी बात को काटते हैं और कहते हैं, 'तो बोलो न मान नहीं रही हूं, आप बोल रहे हो मुझे कारण पता है।' फिर शिल्पा कहती हैं, 'करण मैं इस चीज पर नहीं लड़ सकती, मैं नहीं लड़ूंगी। मैं इस पॉइंट पर उससे क्या लड़ूं और क्यों लड़ूं?' इसके बाद करण फौरन शिल्पा को आईना दिखाते हैं और कहते हैं, 'यहीं पर आकर तो लड़ना है और कब लड़ोगे? सीजन के बाद?'
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs Season 2 का पहला कंटेस्टेंट कंफर्म, Bigg Boss का हिला चुका है ‘सिस्टम’
बिना प्लानिंग शो में आगे बढ़ रहीं शिल्पा
करण अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते दिखे कि शिल्पा को समझ आ जाए और वो विवियन से सवाल करें। हालांकि, वो इसमें भी इंटरेस्ट नहीं दिखातीं और साबित कर देती हैं कि वो इस शो में भगवान भरोसे आगे बढ़ रही हैं। उन्हें हर चीज करण को समझानी पड़ती है और शिल्पा अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करतीं। अब शिल्पा इस बात के लिए सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रही हैं।