whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या Karan Veer Mehra होंगे 'बेघर'? Sara कैसे बन सकती हैं वजह?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अब कुछ बेहद शॉकिंग चीज देखने को मिलने वाली है। घर में कुछ ऐसा होगा, जिसके बाद करण वीर मेहरा ये शो छोड़ने तक की बात कह देंगे।
06:14 PM Dec 26, 2024 IST | Ishika Jain
क्या karan veer mehra होंगे  बेघर   sara कैसे बन सकती हैं वजह
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Sara Arfeen Khan file photo

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है जो अब और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। इस घर में इस वक्त कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) हॉट टॉपिक बने हुए हैं। कशिश ने वीमेन कार्ड खेलते हुए अविनाश पर कई संगीन आरोप लगाए हैं और इस मुद्दे में मेकर्स ने टास्क ढूंढ लिया है। अब बिग बॉस का घर कोर्ट रूम बन गया है, जहां ये फैसला लिया जा रहा है कि अविनाश सही हैं या फिर कशिश? इस दौरान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) अविनाश के वकील की भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

बुरी तरह रोती हुई नजर आईं सारा

अब अविनाश को इंसाफ दिलाने के चक्कर में करण वीर मेहरा की मुसीबत बढ़ने वाली है। हो सकता है कि अब वो इस शो से आउट हो जाएं, लेकिन इस हफ्ते तो वो नॉमिनेट भी नहीं हुए हैं तो अचानक उनके बेघर होने की बात कहां से आ गई? दरअसल, वो नॉमिनेशन नहीं अब किसी और वजह से शो से बाहर हो सकते हैं और इसका कनेक्शन सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) है। अब जो प्रोमो सामने आया है वो बेहद शॉकिंग है।

क्या करण से हुई कोई गलती?

प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा और करण के बीच किसी चीज को लेकर बहस हो रही है। सारा इस दौरान काफी इमोशनल हैं और फूट-फूटकर रो रही हैं। दरअसल, अविनाश वाले मामले में करण कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए हैं। इस दौरान वो कशिश के साथ-साथ सारा को भी गलत ठहरा रहे हैं कि उन्होंने नेशनल टीवी पर एक लड़के की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है। इसी बातचीत के दौरान अब कुछ ऐसा होगा जिसके बाद सारा हर्ट हो जाएंगी। वो बैलेंस खोकर गिर भी जाती हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस साल टीवी इंडस्ट्री से मिलीं 5 शॉकिंग खबरें, Hina Khan के फैंस को भी लगा झटका

क्यों घर छोड़ने के लिए तैयार हुए करण वीर मेहरा?

इसके बाद जब विवियन डीसेना (Vivian Dsena) उनसे सफाई मांगने आते हैं तो दोनों में झगड़ा हो जाता है। विवियन कहते हैं, 'ये क्या किया तूने?' तो करण बोलते हैं, 'तू मुझे बोलने आया है या पूछने आया है? तू आरोप लगा रहा है।' इसके बाद विवियन कहते हैं तू मुझे अपना POV सुना। जिसके जवाब में करण भी कह देते हैं, 'तू कौन-सा इंसपेक्टर है कि मुझे तुझे अपने POV सुनाना है? बिग बॉस को बोलो ये हुआ है और इसको बाहर निकालो मुख्य द्वार से, मैं बाहर जाने के लिए तैयार हूं।' अब ऐसा क्या हुआ है कि करण शो को छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं इसका खुलासा तो एपिसोड में ही हो पाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो