Vivian Dsena के लिए कब-कब बायस्ड हुए बिग बॉस, काम्या ने भी कबूला फिक्स्ड है विनर
Vivian Dsena In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है और 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि विवियन डीसेना और चुम दरांग टिकट टू फिनाले हासिल करने के लिए आपस में कंपीट करते हैं लेकिन टास्क में विवियन की एक गलती की वजह से चुम चोटिल हो जाती हैं। इससे बिग बॉस की बायसनेस का एक और सबूत दर्शकों के सामने आ गया है। यह पहली बार नहीं है, जब बिग बॉस ने विवियन डीसेना के सामने थाली में परोस कर जीत दी हो। आइए जानते हैं कि मेकर्स 'लाडले' के लिए कब-कब बायस्ड हुए हैं।
टिकट टू फिनाले में बायस्ड हुए मेकर्स
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना और चुम दरांग को टिकट टू फिनाले टास्क दिया गया। टास्क के दौरान विवियन और चुम में छीना-झपटी हुई जिसकी वजह से चुम दो बार गिरीं और चोटिल हो गईं। नतीजा यह हुआ कि टास्क रद्द हो गया। जब बिग बॉस ने विवियन को मौका दिया टिकट टू फिनाले जीतने का तब विवियन ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया और गिल्ट की वजह से टिकट लेने से मना कर दिया। चुम ने भी टिकट लेने से मना कर दिया।
Promo: Vivian Dsena apologizes to Chum Darang. But Eisha and Avinash unhappy & called out Vivian.pic.twitter.com/4eMe0Wm0Vl
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 9, 2025
अब सवाल यह उठता है कि जब मेकर्स को पता था कि विवियन के सामने चुम दरांग हैं, तो उन्हें ऐसा टास्क नहीं देना चाहिए था जिसमें फिजिकल स्ट्रेंथ ज्यादा लगानी पड़े। यह बिग बॉस की विवियन की तरफ बायसनेस को दर्शाता है। विवियन डीसेना के लिए बिग बॉस कितने बायस्ड है, यह कई बार देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने टिकट टू फिनाले में किया 'खेला', टास्क से पहले तय था विनर कौन?
पहले भी किया विवियन का फेवर
इससे पहले जब विवियन डीसेना दो हफ्ते के लिए गेम में लॉस्ट हो गए थे, जब बिग बॉस ने उनकी वाइफ नूरन अली को घर में भेजा था। फिर भी विवियन की गेम में बदलाव नहीं हुआ तो उन्होंने टास्क के दौरान विवियन की जीत सुनिश्चित की। यहां तक विवियन को गेम में जगाने के लिए होस्ट सलमान खान भी उन्हें जोर लगाते दिखे। काम्या पंजाबी भी सिर्फ विवियन के लिए शो में आई थीं।
काम्या पंजाबी ने खोल दी पोल
यही नहीं टाइम गॉड के टास्क में विवियन डीसेना को बैक टू बैक दो बार टाइम गॉड बनने का मौका दिया गया। बिग बॉस भी जानते थे कि शिल्पा शिरोडकर का फेवर करणवीर मेहरा से ज्यादा विवियन के लिए है। इसके बावजूद उन्होंने शिल्पा को टाइम गॉड का संचालक बनाया।
#WeekendKaVaar Promo: Kamya Panjabi & Salman Khan SLAMS Vivian Dsena for his WEAK Gamehttps://t.co/YbRyDY4Uzc
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 3, 2025
हाल ही में काम्या पंजाबी ने भी अपने इंटरव्यू में एक्सेप्ट किया है कि चैनल विवियन डीसेना को विनर बनाना चाहते हैं। काम्या ने यह तक कह दिया था कि चैनल ने उन्हें वीकेंड का वार में जानबूझकर बुलाया था ताकि विवियन बिग बॉस 18 जीत जाएं और वह ट्रॉफी को जस्टिफाई कर सकें कि आखिरी दो हफ्तों में उनका गेम स्ट्रांग हो गया था।