Bigg Boss 18: Karanveer Mehra से पहले ये 5 कंटेस्टेंट्स होते थे सबसे ज्यादा टारगेट, 3 तो बने शो के विजेता
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों गेम काफी सीरियस हो गया है। शो का फिनाले करीब आ रहा है, ऐसे में हर किसी की नजर शो की ट्रॉफी पर है। इसी बीच जिस एक कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे हैं वो हैं करणवीर मेहरा। शो के अंदर और बाहर भी करणवीर के बारे में ही बातें हो रही हैं। हाल ही में 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में भी शो की होस्ट फराह खान ने करणवीर मेहरा शो बताया था। इसी बीच आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं जिन्हें अपने-अपने सीजन में सबसे ज्यादा टारगेट किया जाता था।
हिना खान
बिग बॉस सीजन 11 में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान पहुंची थीं। हिना को शो में घरवालों द्वारा और मेकर्स द्वारा भी सबसे ज्यादा बैश किया जाता है। हिना की आए वीकेंड का वार के एपिसोड में क्लास लगती थी। सलमान खान से लेकर घर में हिना के दुश्मनों तक हर कोई हिना को ही अपने निशाने पर लेता था। हिना शो में रनर अप रही थीं।
Nominated Contestants for this week
☆ Digvijay Rathee
☆ Chahat Pandey
☆ Tajinder Bagga
☆ Edin Rose
☆ Vivian Dsena
☆ Karanveer MehraComments - Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 8, 2024
गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 8 में शो के विजेता गौतम गुलाटी को भी इसी तरह घर में निशाना बनाया गया था। शो में हर कोई गौतम के बारे में ही बात कर रहा था। गौतम घर में इतने अकेले हो गए थे कि एक ही कॉर्नर में बैठे रहते थे। शो की ऑडियंस को गौतम का ये हाल देखा नहीं गया और शो के विजेता गौतम गुलाटी ही बने थे।
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को भी इसी तरह मेकर्स द्वारा निशाने पर लिया गया था। घर में सिद्धार्थ शुक्ला को भी हर वीकेंड पर निशाने पर लिया जाता था। उनके बारे में हर तरफ चर्चे होते थे। सिद्धार्थ शुक्ला भी शो के विजेता बने थे और उनके वाले सीजन को अब तक का सबसे बेस्ट सीजन भी कहा जाता है।
गौहर खान
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान को भी हर वीकेंड का वार पर सलमान खान आकर बैश करते थे। एक टाइम तो ऐसा भी आ गया था जब घर में कुशल टंडन के अलावा गौहर खान का कोई दोस्त बचा ही नहीं था। उन्हें घरवालों ने भी एक किनारे कर दिया था। गौहर भी शो की विजेता बनी थीं।
लोपामुद्रा राउत
बिग बॉस सीजन 10 में लोपामुद्रा राउत को भी शो में कंटेस्टेंट्स ने टारगेट करना शुरू कर दिया था। लोपामुद्रा को वीकेंड का वार पर काफी टारगेट किया जाता था। सलमान खान भी आकर लोपामुद्रा से उनके एक्शन्स को लेकर सवाल करते थे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस 4 शादियों के बाद भी सिंगल, बनी भारत की बहू, एक फिल्म के बाद फ्लॉप