Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में किसने मारी बाजी? बाहर होने की कगार पर 2 फीमेल कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में दर्शकों की पसंद बेहद मायने रखती है। ये शो वही शख्स जीत सकता है जो फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो जाए। इस सीजन कौन विनर बनेगा ये कह पाना अभी तक बेहद मुश्किल हो रहा है क्योंकि हर दिन न सिर्फ लोगों के फेवरेट कंटेस्टेंट्स बदल रहे हैं, बल्कि वोटिंग ट्रेंड्स में भी बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब न्यू ईयर का वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जो शो में बताया था कि कौन सबसे आगे है? अब वो ट्रेंड पूरी तरह से बदल गया है।
वोटिंग ट्रेंड में हुआ बड़ा फेरबदल
अब वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, न तो विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और न ही करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) इस ट्रेंड में लीड करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों को किसी और ने पछाड़ दिया है। अब वो शख्स कौन है जिसने बिग बॉस के लाडले और 'खतरों के खिलाड़ी' के विनर को भी पीछे छोड़ दिया है वो नाम जानते हैं। साथ ही पता करते हैं कि क्या ईशा सिंह (Eisha Singh) और चुम दरांग (Chum Darang) भी अपनी पोजीशन मेन्टेन करने में कामयाब रहीं या नहीं?
यहां है न्यू ईयर वोटिंग ट्रेंड की लिस्ट
- रजत दलाल
- विवियन डीसेना
- चाहत पांडे
- अविनाश मिश्रा
- श्रुतिका अर्जुन
- कशिश कपूर
- ईशा सिंह
Exclusive:
New Year Voting Trends:
1. #RajatDalal (Huge Margin)
2. #VivianDsena
3. #ChahatPandey
4. #AvinashMishra
5. #ShrutikaArjun
6. #KashishKapoor
7. #EishaSinghAlthough Eisha is lowest in voting looks like Kashish Kapoors time in BB18 is over.#BiggBoss18 #BB18
— Shubham Tharwani 💎 (@ShubhamTharwani) January 1, 2025
यह भी पढ़ें: Vivian और Avinash के रिश्ते में आई दरार? Karan Veer Mehra कैसे बने वजह?
विवियन और ईशा के फैंस को लगेगा झटका
ये देखकर अब फैंस का दिमाग भी चकरा सकता है क्योंकि रजत बेहद बड़े मार्जिन से विवियन से आगे निकल गए हैं। इसके अलावा कशिश भी ईशा से आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा को भले ही बेहद कम वोट्स मिल रहे हैं, बावजूद इसके कशिश उनसे पहले घर से बाहर होने वाली हैं। ईशा की रैंकिंग गिरती हुई दिखाई दे रही है जो चिंता का विषय है। अब वो शो में अपनी पकड़ कैसे बनाए रखेंगी ये देखना दिलचस्प होगा।