Bigg Boss 18 में इस बार कौन बनेगा 'टाइम गॉड'? लिस्ट में 7 दावेदार
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। धीरे-धीरे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में घर में मौजूद एक-एक कंटेस्टेंट बेहद संभलकर इस गेम को खेल रहा है। इस बीच अब शो में अगला टाइम गॉड कौन होगा, इसके लिए भी नए दावेदार सामने आ गए हैं।
घरवाले दो टीमों में डिवाइड
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने इस पर लेटेस्ट अपडेट दिया है और इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि टाइम गॉड टास्क- क्रिएटिव टाइप। इस टास्क में पेटिंग बनानी है और घरवाले दो टीमों में डिवाइड होंगे। अविनाश जिस टीम को चुनेंगे, उसी टीम के लोग 'टाइम गॉड' बनने के लिए दावेदार हो जाएंगे।
टाइम गॉड बनने की दावेदार लिस्ट
अब बिग बॉस से जुड़े एक और एक्स पेज BiggBoss_Newssss ने भी इस पर लेटेस्ट अपडेट दिया है। जी हां, इस पोस्ट में बताया गया है कि अविनाश को टीम ए की परफॉर्मेंस पसंद आई और अब टीम ए के लोग घर के नए टाइम गॉड बनने की दावेदार लिस्ट में हैं।
टीम ए में कौन-कौन?
बता दें कि इस लिस्ट में ईशा, विवियन, करण, चुम, नप्ती, श्रुतिका और शिल्पा का नाम है। वहीं, अगर टीम बी की बात करें तो इसमें रजत, सारा, ईडेन, यामिनी, कशिश और चाहत थे। अब देखने वाली बात ये होगी कि घर का नया टाइम गॉड कौन बनता है। हालांकि इसका पता तो शो के आने वाले एपिसोड में ही पता लगेगा।
जल्द होगा शो का फिनाले
इसके साथ ही अगर बिग बॉस की बात करें तो अब शो अपने फिनाले से ज्यादा दूर नहीं है और इस बार यानी शो के 18वें सीजन का विनर कौन होगा ये भी देखने वाली बात होगी। घर में मौजूद एक-एक कंटेस्टेंट बेहद संभलकर गेम खेल रहा है, ऐसे में सबके लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं है। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो की ट्रॉफी कौन जीतेगा।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 11 दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड