Renukaswamy Murder Case में रिहा हो चुके हैं एक्टर, फिर क्यों कोर्ट गए Darshan Thoogudeepa?
Renukaswamy Murder Case, Darshan Thoogudeepa: कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा एक बार फिर से चर्चा में हैं। बीते कई महीनों से दर्शन ‘रेणुकास्वामी मर्डर केस’ में जेल में बंद थे। हाल ही में दर्शन को कोर्ट से बेल मिली है, लेकिन अब फिर से दर्शन को कोर्ट जाते देखा गया। इस बीच सवाल ये है कि अगर दर्शन सुनवाई के लिए अदालत नहीं गए, तो फिर क्यों गए? आइए जानते हैं...
बेल मिलने के बाद भी क्यों अदालत गए दर्शन?
आज यानी 16 दिसंबर को अभिनेता दर्शन फिर से कोर्ट गए। बता दें कि दर्शन जमानत बॉन्ड पर साइन करने के लिए अदालत गए थे। हाल ही में दर्शन और अभिनत्री पवित्रा गौड़ा को रेणुकास्वामी हत्या मामले में बेल मिली है। इसलिए फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए दर्शन को अदालत जाते देखा गया।
पीठ में दर्द के कारण अस्पताल में दर्शन
गौरतलब है कि दर्शन को पीठ में दर्द के कारण हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वो अदालत की फॉर्मेलिटी पूरी करने पहुंचे और उन्होंने जमानत बॉन्ड पर साइन किए। बता दें कि 13 दिसंबर को हाई कोर्ट ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में दर्शन और उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी।
11 जून को गिरफ्तार हुए थे दर्शन
डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद ही दर्शन अपनी वाइफ विजयलक्ष्मी और साथी अभिनेता धनवीर के साथ अदालत में पेश हुए। बता दें कि पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजने के बाद 8 जून को रेणुकास्वामी की हत्या करने के आरोप में दर्शन को इस साल 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, पवित्रा गौड़ा दर्शन की कथित गर्लफ्रेंड हैं और दर्शन के एक फैन ने पवित्रा को अश्लील मैसेज किए थे, जिसके बाद रेणुकास्वामी की हत्या की गई। इस मामले में जब पुलिस जांच हुई, तो कई राज खुले और पता लगा कि रेणुका को बेहद बेरहमी से मारा गया था। मामले की मुख्य आरोपी पवित्रा हैं, लेकिन कोर्ट से उन्हें भी अब बेल मिल गई है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 11 दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड