होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: विवियन ने लिया बेइज्जती का बदला, अविनाश के साथ मिलकर रजत को पटका

Bigg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, जिसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिल गई है। घरवालों को मौका दिया गया है घर का नया टाइम गॉड चुनने का तो वहीं रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश पांडे में जबरदस्त फाइट देखने को मिली।
07:56 AM Nov 06, 2024 IST | Jyoti Singh
Bigg Boss 18.
Advertisement

Bigg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े काफी देखने को मिल रहे हैं लेकिन अब घरवाले हिंसा पर उतर आए हैं। इसकी शुरुआत बिग बॉस के एक टास्क से हुई जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। दोनों टीमों को मिलकर टास्क पूरा करना था और नया टाइम गॉड बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी थी। लेकिन बिग बॉस के घर में सबकुछ इतनी आसानी से हो जाए यह तो मुमकिन ही नहीं है।

Advertisement

कुछ ऐसा ही आपको आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा जिसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिली है। प्रोमो में दोनों टीमें मिलकर गेम जीतने की कोशिश करती हुई दिखीं लेकिन रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के बीच हुई जबरदस्त फाइट से पूरे घर का माहौल ही बिगड़ गया। आलम यह हुआ कि टास्क देखते ही देखते जंग में बदल गया।

दो टीम में बंटे घरवाले

मेकर्स की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सभी घरवालों को दो टीम में बांटा गया है। पहली टीम के कैप्टन विवियन डीसेना बने हैं, जबकि दूसरी टीम के कैप्टन करणवीर मेहरा बने हैं। टीम 'ए' में विवियन के अलावा अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर हैं। वहीं टीम 'बी' में करणवीर के अलावा रजत दलाल, चाहत पांडे, सारा आरफीन खान, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका अर्जुन हैं।

Advertisement

प्रोमो में बिग बॉस कहते सुनाई दे रहे हैं कि घर में नए टाइम गॉड को चुनने के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है। उन्हें आपस में टास्क के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देनी है। दोनों ही टीम को मौका दिया जाएगा अपना नया टाइम गॉड चुनने का। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि घरवाले अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए काफी कोशिश करते हैं। वहीं कशिश कपूर की गाइडेंस में टास्क पूरा किया जाना था। तभी अविनाश अन्य घरवालों से कहते हैं कि हम दो-दो करते हुए सामने वाली टीम पर अटैक करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की दबंगई से हिला Bigg Boss का घर, न सलमान से घबराए न रवि का दिखा डर

रजत, विवियन और अविनाश में फाइट

उधर, करणवीर मेहरा की टीम से एक साथ 4 लोग आते हैं और उनकी टीम से मिट्टी जो टास्क के लिए दी गई है, उसे उठाने लगते हैं। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा दोनों मिलकर श्रुतिका अर्जुन को रोकने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। दूसरे पल में रजत दलाल आते हैं जिन्हें रोकने के लिए विवियन डीसेना और अविनाश सामने आते हैं। इसी दौरान धक्का-मुक्की में तीनों गिर जाते हैं। अविनाश और विवियन मिलकर रजत को पटक देते हैं।

कौन होगा घर का नया टाइम गॉड?

आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस का नया टाइम गॉड बनने के लिए कौन सी टीम जीत की हकदार बनती है। वहीं विवियन के बाद घर का नया टाइम गॉड कौन होगा। फिलहाल यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। इसके अलावा रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश पांडे के बीच झगड़े में भी हिंसा देखने को मिली है। अब देखना होगा कि इस हिंसा के चलते क्या बिग बॉस इस सीजन में भी किसी घरवाले को बाहर का रास्ता दिखाते हैं?

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement