Bigg Boss 18: क्या प्रियंका जग्गा के बाद बर्बाद होगा Kashish का करियर? Salman से ले बैठीं पंगा
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला है। इस पूरे वीक में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) का मुद्दा ही चलता रहा। इनकी फ्लिर्टिंग तो दोनों पर ही भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। पहले जिस तरह से नेशनल टीवी पर कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाए और उन्हें थप्पड़ मारने तक की बात कही, उससे काफी तमाशा हुआ। कशिश ने तो अविनाश को सरेआम वुमनाइजर तक का टैग दे दिया, जो अविनाश के करियर और उनकी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।
अविनाश या कशिश किसके सपोर्ट में आए सलमान खान?
ऐसे में अब वीकेंड का वार पर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) इन दोनों के मुद्दे को उठाकर किसी एक को क्लीन चिट देने वाले हैं। यानी कशिश या अविनाश में से किसी एक की बहुत बुरी क्लास लगने वाली है। अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखकर दर्शकों को समझ आ जाएगा कि सलमान खान किसकी साइड पर हैं? आपको बता दें, अब सलमान इस मामले पर बात करते हुए कशिश को कटघरे में खड़ा करेंगे और उन्हें जमकर फटकार भी लगाएंगे।
कशिश ने दोहराई प्रियंका जग्गा वाली गलती
लेटेस्ट प्रोमो देखकर आपको 'बिग बॉस सीजन 10' (Bigg Boss 10) की याद आ जाएगी। दरअसल, कशिश को सलमान खान जमकर फटकार लगा रहे हैं और इस दौरान वो उनसे जुबान लड़ा रही हैं। कशिश जिस तरह से एक्टर को ऐटिटूड दे रही हैं, उनका हाल भी प्रियंका जग्गा की तरह हो सकता है। सलमान इतने भड़के हुए नजर आ रहे हैं जैसे वो प्रियंका जग्गा की हरकतों पर भड़के थे। जैसे जग्गा ने हदें पार की थीं, अब कशिश भी वही गलतियां दोहराती हुई नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Sara के बाद क्या Eisha सेफ? अब किसके बेघर होने का खतरा!
कशिश पर भड़के सलमान खान
प्रोमो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'आप फ्लर्ट करती हो तो वो फ्लर्टिंग और सामने वाला फ्लेवर कहे तो वो एंगल?' सलमान खान ने कशिश के आरोपों को झूठा बताते हुए साफ कहा है कि एंगल बनाने वो गई थीं। इसके बाद भी जब वो उनसे बदतमीजी से बात कर रही थीं तो शो के होस्ट ने साफ-साफ कहा- 'मेरे साथ ऐसे मत करो।' अब सलमान का गुस्सा देखकर तो यही लग रहा है कि वो कशिश को घर से बाहर भी निकाल सकते हैं। जब उन्होंने प्रियंका जग्गा को बेघर किया था तो कलर्स को चेतावनी दे दी थी इस चैनल पर अगर वो कभी नजर आईं तो सलमान चैनल के साथ काम नहीं करेंगे। अगर कशिश के साथ भी ऐसा हुआ तो उनका करियर भी बर्बाद हो सकता है।