Shilpa Shirodkar की 5 खामियों के कारण गेम पड़ा कमजोर, Karan से दोस्ती भी लगी दांव पर
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) फिनाले के इतना करीब पहुंच गई हैं, ये कहीं न कहीं मेकर्स की मेहरबानी लग रही है। वोटिंग ट्रेंड में इतनी पीछे होने के बावजूद उन्हें शो से कोई हिला नहीं पा रहा है। वो आगे भी कुछ और दिन शो में बड़े आराम से काट लेंगी। ये बात और है कि उनके गेम में 5 ऐसी खामियां हैं, जिनके कारण वो ये शो जीत तो नहीं पाएंगी। इस शो में उनसे कुछ ऐसी चूक हो गई हैं जिसके बाद वो न सिर्फ ट्रॉफी खो बैठेंगी, बल्कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) से भी उनका रिश्ता टूट सकता है।
गेम में स्लो हैं शिल्पा शिरोडकर
बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले शिल्पा शिरोडकर का गेम सबसे ज्यादा ढीला है। कोई भी फिजिकल टास्क आता है तो शिल्पा उसमें कुछ खास पार्टिसिपेट नहीं करतीं। शिल्पा बस अपने ग्रुप के साथ बैठकर बातें करने के अलावा किसी और चीज में इन्वॉल्व नजर नहीं आतीं।
समझने में लगता है समय
शिल्पा को कोई भी बात समझने के काफी समय लगता है। अक्सर देखने को मिलता है कि कितना भी छोटा टास्क क्यों न हो, हमेशा करण उन्हें दोबारा उस टास्क को डिटेल के साथ समझाते हैं। उतना ही नहीं उन्हें क्या करना है वो भी करण ही शिल्पा को बताते हैं। अगर करण उन्हें गाइड न करें तो शिल्पा न जाने क्या ही करेंगी?
करण-विवियन में फंसी
करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ शिल्पा का रिश्ता काफी उलझा हुआ है। इन दोनों के बीच शिल्पा का गेम उलझकर रह गया है। वो करण को चुनती हैं तो विवियन नाराज हो जाते हैं और अगर विवियन को प्रायोरिटी पर रखती हैं तो करण को बुरा लग जाता है। अब इन दोनों को मनाने में शिल्पा का बुरा हाल हो गया है। हाल ही में जब शिल्पा ने विवियन से माफी मांगी तो करण हर्ट हो गए और अब इन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है।
लोग नहीं करते पसंद
शिल्पा शिरोडकर को घर के ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते। वो जिस तरह से अच्छा बनने की कोशिश करती हैं, कंटेस्टेंट्स शिल्पा को फेक समझ बैठते हैं। सबसे पहले श्रुतिका ने शो में शिल्पा के खिलाफ बगावत की थी। उनके बाद रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी भी शिल्पा को लेकर अपनी नापसंद खुलकर जाहिर कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के इन 5 कंटेस्टेंट्स ने गेम के लिए बदला अपना किरदार, शो में दिखी फेकनेस की दुकान
सलमान भी बनाते हैं मजाक
हर वीकेंड का वार पर शो के होस्ट सलमान खान शिल्पा शिरोडकर का जमकर मजाक बनाते हैं। इसके बाद कोई भी शिल्पा को सीरियस नहीं लेता। शिल्पा का इस शो में इतना मजाक बन गया है कि अब उनका विनर बन पाना तो मुश्किल लग रहा है।