Bigg Boss 18: टाइम गॉड दिग्विजय को मिली पावर, क्या कशिश से लेंगे बदले का पूरा हिसाब?
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शो में पहले 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई। अब दिग्विजय सिंह राठी नए टाइम गॉड बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके कार्यकाल में एक तरफ लाडले विवियन डीसेना ने बगावत कर दी है। दूसरी तरफ खुद बिग बॉस ने दिग्विजय को बड़ी पावर दे दी है, जिसकी वजह से गेम और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते घर से नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में कशिश कपूर भी शामिल हैं। अब उन्हें बचाने की बड़ी पावर खुद दिग्विजय के पास पहुंच गई है।
बिग बॉस ने दी बड़ी पावर
बिग बॉस 18 के अपडेट्स देने वाले फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने एक प्रोमो शेयर किया है। यह प्रोमो आने वाले एपिसोड का है, जिसमें टाइम गॉड दिग्विजय सिंह राठी कन्फेशन रूम में बैठे हुए हैं। इस दौरान बिग बॉस उन्हें बड़ी पावर देते हैं। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि बिग बॉस दिग्विजय से कहते हैं कि बतौर टाइम गॉड उन्हें घर की टाइम लाइन को बदलने का मौका दिया जाएगा।
बिग बॉस दिग्विजय सिंह राठी को मौका देते हैं कि वह इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शामिल कशिश कपूर को सेफ कर सकते हैं। उनके पास अधिकार होगा कि वो कशिश को नॉमिनेशन से सेफ करेंगे या फिर नहीं। यह सुनते ही दिग्विजय का मुंह बन जाता है। उनके एक्सप्रेशन देखकर लगता है कि वो फिलहाल कशिश को सेफ करने के बिल्कुल मूड में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 मजबूत बॉन्ड, भड़काने वाले बहुत लेकिन कोशिशें हुई नाकाम
क्या कशिश से लेंगे बदला?
बतौर टाइम गॉड रहते हुए दिग्विजय राठी अपने फैसले से कशिश कपूर को नॉमिनेशन से सेफ करेंगे या फिर उनसे अपना बदला लेंगे यह जानने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। जाहिर है कि दिग्विजय और कशिश ने बतौर वाइल्ड कार्ड जब शो में एंट्री ली थी, तभी दोनों ने अपने पुराने रियलिटी शो में हुए झगड़े को लेकर एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणी की थी।
किस बात से दोनों के बीच झगड़ा
दिग्विजय ने बताया था कि पिछले रियलिटी शो में कशिश कपूर ने फिनाले में एंट्री करने के बजाए 10 लाख रुपये चुने थे। उनके इस फैसले की वजह से दिग्विजय भी फाइनल से पहले एलिमिनेट हो गए थे। इसके बाद से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है। अब देखना होगा कि बिग बॉस से पावर मिलने के बाद दिग्विजय क्या फैसला लेते हैं?