होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Amitabh vs Abhishek: बेहतर बच्चन कौन? केबीसी 16 के मंच पर किसने जीता खेल?

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन या अभिषेक बच्चन दोनों में से बेहतर बच्चन कौन है? KBC 16 के सेट पर ये मजेदार खेल खेला गया और इसका नतीजा क्या निकला चलिए जानते हैं।
01:38 PM Nov 22, 2024 IST | Ishika Jain
Kaun Banega Crorepati 16
Advertisement

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन चल रहा है। इस शो से जनता ऐसी जुड़ चुकी है कि कोई भी इस शो का एक भी एपिसोड तो क्या एक सवाल भी मिस नहीं करता। वहीं, जब सेलिब्रिटीज शो पर आते हैं तो एपिसोड में चार-चांद लग जाते हैं। वहीं, हालिया एपिसोड तो और भी धमाकेदार था क्योंकि हॉट सीट पर कोई और नहीं बल्कि मिस्टर बच्चन बैठे थे। अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि उनके लाडले जूनियर बच्चन।

Advertisement

बाप-बेटे के बीच हुआ अनोखा कम्पटीशन

दरअसल, अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' (I Want To Talk) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। आज ये फिल्म रिलीज हो गई है। ऐसे में एक्टर को इसका जमकर प्रमोशन तो करना ही पड़ेगा। वहीं, फिलहाल KBC चल रहा है तो इससे अच्छा प्लेटफॉर्म क्या होगा अभिषेक के लिए अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए? ऐसे में अभिषेक अपने पिता के शो में पहुंचे और उन्होंने जमकर मस्ती भी की। इसके अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर इन दोनों बाप-बेटे के बीच एक खास कम्पटीशन भी हुआ।

शूजित सरकार बने जज

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक खास गेम खेला, जिसका नाम था 'कौन है बेहतर बच्चन?' (Who’s the Better Bachchan?) वहीं, इन दोनों के लिए फिल्ममेकर शूजित सरकार (Shoojit Sircar) जज बने थे। अभिषेक ने ये गेम शुरू करते हुए कहा कि केबीसी से हटकर कुछ खेलते हैं और उन्होंने मुश्किल सवाल पूछा कि बेहतर बच्चन कौन है? शूजित सरकार बिना हिचकिचाए अमिताभ की तरफ इशारा कर बोले, 'अभिषेक हमेशा टाइम से आते हैं और ये उन्हें बिग बी से मिला है।' ये सुनकर बिग बी ने शूजित के जवाब को डिप्लोमैट बता दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी से पहले बेहोश हो गई थीं Aishwarya, खुद रिवील किया सीक्रेट

कौन निकला बेहतर बच्चन?

इसके बाद अभिषेक ने पूछा कि उन दोनों में से कौन ज्यादा कूल है? इस सवाल पर दर्शकों ने बिना समय लिए फौरन बिग बी का नाम ले लिया। तो अभिषेक ने भी मजाक में जवाब दिया कि वो एक गाने का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने रैप किया था 'कूल का मैं स्कूल हूं', तो कूल तो वही ही हैं। क्योंकि ये जहां खड़े हों, लाइन वहीं से शुरू होती है। यानी ये सेगमेंट सीधे-सीधे बिग बी जीत गए।

Open in App
Advertisement
Tags :
Kaun Banega Crorepati 16
Advertisement
Advertisement