Bigg Boss 18 में फुस्स साबित हुए ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स, एक को टाइम गॉड बनते ही मिली पावर
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में मेकर्स ने शो में और भी तड़का लगाने के लिए एक के बाद एक वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री करवाई। प्लान तो मेकर्स का दर्शकों का अटेंशन खींचने का था, लेकिन लगता है उनके सारे पासे उलटे पड़ गए। वैसे तो सलमान खान (Salman Khan) के शो में अभी तक 5 वाइल्ड कार्ड्स पर मेकर्स दांव खेल चुके हैं, फिर भी शो में वो मसाला देखने को नहीं मिल रहा जिसकी ऑडियंस को उम्मीद थी। अभी 3 लड़कियां शो में एक साथ ग्लैमर का तड़का लगाने आई हैं।
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में नहीं दिखा दम
हालांकि, इनका चार्म एक दिन में ही बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शकों पर फीका पड़ गया। यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra), एडिन रोज (Edin Rose) और अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) इन तीनों की बोल्डनेस एक पल के लिए सभी का अटेंशन ग्रैब कर गई थी, लेकिन ये तीनों जितनी हॉट हैं इनका गेम उतना ही ठंडा है। एडिन रोज तो फिर भी नजर आ रही हैं और गेम खेलने की कोशिश कर रही हैं। मगर अदिति मिस्त्री तो न के बराबर शो में दिखाई दे रही हैं। उनका शो में होना, न होना एक ही बात है।
कशिश और दिग्विजय भी निकले पानी कम
यामिनी मल्होत्रा भी कुछ खास करते हुए नजर नहीं आई हैं। वो बस विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की फैन बनी हुई हैं और उनके ग्रुप में शामिल होने के लिए गिड़गिड़ा रही हैं। दूसरी तरफ कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) भी गेम में फुस्स पड़ते हुए ही नजर आ रहे हैं। इनकी एंट्री जितनी धमेदार हुई थी फैंस की एक्सपेक्टेशंस भी उतनी ही हाई हो गई थी। दोनों लड़ते हुए शो में एंटर हुए थे और तिकड़ी पर निशाने साधे हुए थे। वहीं, अब इनकी लड़ाई रोमांस में बदलती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: Amitabh vs Abhishek: बेहतर बच्चन कौन? केबीसी 16 के मंच पर कौन जीता खेल
स्पेशल पावर्स करेंगी रिश्ते को एक्सपोज
ये बात अलग है कि बाकी वाइल्ड कार्ड्स के मुकाबले दिग्विजय राठी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। वो पहले वाइल्ड कार्ड हैं जो टाइम गॉड बने हैं और अब उनके हाथ एक बड़ी पावर भी लग गई है। बिग बॉस ने उन्हें टाइम लाइन चेंज करने के मौका दिया है। यानी वो अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर कशिश को एविक्ट होने से बचा सकते हैं। अब बिग बॉस ने ये चाल इन दोनों को एक्सपोज करने और इनके रिश्ते को क्लैरिटी देने के लिए चली है। अब दिग्विजय क्या फैसला लेंगे ये तो पूरा हिंदुस्तान जानना चाहता है।