Bigg Boss 18 Voting Trend: हो गया तय, कौन होगा बाहर? जानें टॉप और बॉटम कौन?
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में अब कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। ये रियलिटी शो जैसे-जैसे फिनाले के करीब आ रहा है, लोगों की दिलचस्पी शो में बढ़ती जा रही है। अब इस हफ्ते का अंत होने वाला है तो लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार कौन शो से बाहर होगा। सलमान खान (Salman Khan) इस हफ्ते जब वीकेंड का वार करेंगे तो वो किसके एलिमिनेशन की खबर सुनाएंगे? ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है। ऐसे में अब वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है।
क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड से एलिमिनेशन को लेकर हुआ खुलासा
जब से वोटिंग शुरू हुई है लोगों के फैसले में फेरबदल नजर आ रहा है। कभी विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को ज्यादा वोट्स आ रहे हैं तो कभी दिग्विजय राठी (Digvijay Singh Rathee) वोट्स बटोरने में बाजी मार रहे हैं। वहीं, अब फाइनल यानी क्लोजिंग वोटिंग ट्रेंड रिवील हो गया है। इसके हिसाब से कौन सबसे आगे है और बॉटम 2 में हैं वो रिवील हो गया है। तो चलिए पहले जानते हैं कि जनता ने इस हफ्ते किसे सबसे ज्यादा प्यार दिया है और ढेर सारे वोट्स कर सुरक्षित कर लिया है?
'बिग बॉस 18' में किसे मिले सबसे ज्यादा वोट्स?
'बिग बॉस 18' के 10वें हफ्ते के एलिमिनेशन से पहले विवियन डीसेना को सबसे ज्यादा वोट्स हासिल हुए हैं। इस लिस्ट में वो टॉप पर हैं। जनता ने साबित कर दिया है कि विवियन सिर्फ कलर्स और बिग बॉस के नहीं बल्कि उनके भी लाडले हैं। इसके बाद लोगों ने दिग्विजय राठी को वोट्स देकर बचा लिया है। चाहत पांडे (Chahat Pandey) भी इस हफ्ते सुरक्षित हैं। यानी बॉटम 2 में तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) और एडिन रोज (Edin Rose) हैं।
#BiggBoss18 : Closing Voting Trend !!
Elimination ( Week - 10)👉 #VivianDsena 🔝
👉 #DigvijayRathee ✅
👉 #ChahatPandey ✅
👉 #TajinderBagga ❌
👉 #EdinRose ❌#KaranveerMehra has been saved this week by winning the immunity task, among the rest of the nominated contestants,…— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 13, 2024
यह भी पढ़ें: मशहूर डायरेक्टर P. Balachandrakumar का निधन, एक्ट्रेस के शोषण मामले में दी थी गवाही
कौन होगा इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' से आउट?
वोटिंग के हिसाब से तो इस हफ्ते एडिन रोज का ही सफर शो से खत्म होगा, लेकिन बात डबल एलिमिनेशन पर आई तो बग्गा जी का भी पत्ता कट सकता है। ये दोनों की गेम में सबसे कमजोर प्लेयर्स हैं जो ज्यादा कुछ करते हुए नजर नहीं आते। इनका परफॉरमेंस सबसे निराशाजनक है और इसलिए लोग इन्हें वोट्स देकर बचाने की कोशिश नहीं कर रहे। वहीं, करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) भी इस हफ्ते नॉमिनेट हुए थे, लेकिन हाल ही में हुए टास्क में उन्हें इम्युनिटी मिल गई और वो खतरे से बाहर आ गए।