होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: करणवीर ने अविनाश से क्यों मांगी माफी? क्या Salman से डरे 'खतरों के खिलाड़ी'

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला था। करण के बिहेवियर से लग रहा था कि उन्हें पछतावा नहीं है लेकिन अब वो अविनाश से माफी मांग रहे हैं। 
11:02 AM Oct 19, 2024 IST | Jyoti Singh
Bigg Boss 18 Update.
Advertisement

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का दूसरा हफ्ता काफी खास रहा। इस पूरे हफ्ते में घरवालों के बीच खूब लड़ाई और झगड़े देखने को मिले। कारण सिर्फ एक था 'राशन' जिसके लिए अविनाश मिश्रा और अरफीन खान के बीच में खूब लड़ाई हुई। इस लड़ाई में करणवीर मेहरा और रजत दलाल भी कूदे। अब करणवीर को अविनाश मिश्रा से माफी मांगते हुए देखा गया है।

Advertisement

जाहिर है कि अविनाश फिलहाल जेल में हैं और घरवालों को राशन बांटने का अधिकार सिर्फ उनके पास है। ऐसे में कंटेस्टेंट ने राशन न देकर घरवालों से बदला लिया। उन्होंने करणवीर और रजत दलाल को राशन नहीं दिया क्योंकि दोनों ने अविनाश को काफी कुछ सुनाया था। अब करणवीर मेहरा ने माफी मांग ली है।

करणवीर-अविनाश में सुलह?

फैन पेज बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, करणवीर मेहरा आने वाले एपिसोड में अविनाश मिश्रा से माफी मांगते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने एलिस कौशिक से कहा कि वो अपनी तरफ से की गई टिप्पणियों को लेकर अविनाश से माफी मांगना चाहते हैं। इसके बाद अविनाश और करणवीर के बीच काफी देर तक बात हुई और करणवीर ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए 'तेरी गलियां' फेम एक्टर से माफी मांगी।

Advertisement

क्या बोले थे करणवीर?

बता दें कि जिस वक्त अविनाश मिश्रा और टाइम गॉड अरफीन खान के बीच में झगड़ा शुरू हुआ था उस दौरान करणवीर मेहरा ने अविनाश की बहन को लेकर एक टिप्पणी करी थी। इसके बाद से दोनों के बीच में काफी बहस बढ़ गई थी।

अविनाश को जब घर से इविक्ट किया गया तब करणवीर काफी खुश दिखाई दिए लेकिन उनकी दोबारा एंट्री होने से वह खुश नहीं थे। अविनाश चाहते थे कि करण उनसे माफी मांगे और वो राशन दे देंगे। हालांकि देर से सही अब करणवीर ने माफी मांग ली है।

क्या सलमान से डरे करणवीर

जाहिर है कि पूरे हफ्ते घरवाले एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछालते हैं और उन पर आरोप लगाते हैं। वहीं सलमान खान वीकेंड का वार में आकर घरवालों को आईना दिखाते हैं। जो कंटेस्टेंट गलत होता है, उसकी क्लास लगाना भाईजान कभी नहीं भूलते।

माना जा रहा है कि करणवीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा की बहन को लेकर जो टिप्पणी की थी शायद वो इससे डर गए और उन्हें एहसास हुआ है कि सलमान खान उनकी काफी क्लास लगा सकते हैं। इसलिए उन्होंने समझदारी दिखाते हुए पहले ही माफी मांग ली।

Open in App
Advertisement
Tags :
Avinash Mishrabigg boss 18karanveer mehra
Advertisement
Advertisement