whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Avinash और Shalin Bhanot में 5 अंतर, Eisha Singh के लिए कौन बेहतर?

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में लोगों ने शालीन भनोट और अविनाश मिश्रा दोनों को देखा है। अब इन दोनों का नाम ईशा सिंह से जुड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं इन दोनों में कितना अंतर है?
03:14 PM Dec 29, 2024 IST | Ishika Jain
avinash और shalin bhanot में 5 अंतर  eisha singh के लिए कौन बेहतर
Avinash Mishra Eisha Singh Shalin Bhanot file photo

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में एक ऐसा लव एंगल चल रहा है जिसे देखकर कंटेस्टेंट्स ही नहीं दर्शक भी कंफ्यूज हैं। ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है वो समझ पाना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, अविनाश तो ईशा को पसंद करते हैं, लेकिन ईशा अभी इस रिश्ते को कोई नाम देने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं, अब इस स्टोरी में शालीन भनोट की भी एंट्री हो गई है। शालीन को बाहर ईशा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है और ईशा उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बता रही हैं। ऐसे में अविनाश और शालीन कितने अलग हैं और ईशा के लिए कौन बेहतर है ये जानते हैं।

Advertisement

कंफ्यूज

बिग बॉस के घर में शालीन हमेशा कंफ्यूज ही नजर आए हैं। वो कोई भी फैसला नहीं ले पाते थे। दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा अपने हर मूव को कैलकुलेट करके चलते हैं। वो सोच समझकर फैसला लेते हैं और हमेशा क्लियर रहते हैं।

लव स्टोरी

शो में शालीन ने टीना दत्ता (Tina Dutta) के साथ प्यार का जमकर नाटक किया था। दिखने के लिए इन दोनों ने पहले प्यार किया और फिर झगड़ा। दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा की फीलिंग्स दर्शकों को रियल लग रही हैं। वो ईशा को लेकर बेहद कंसर्न रहते हैं और उनकी लव स्टोरी रियल लग रही है।

Advertisement

ओवर ड्रामेटिक

बिग बॉस के घर में शालीन भनोट ने जमकर ओवर एक्टिंग की थी। उनका ड्रामा देखकर फैंस ही नहीं बल्कि सलमान खान भी इरिटेट हो गए थे। शो में शालीन की पर्सनालिटी किसी को भी पसंद नहीं आ रही थी। दूसरी तरफ अविनाश की तारीफ तो उनके खुद के दुश्मन करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) कर रहे हैं। करण ने ईशा को भी यही समझाया है कि शालीन से बेहतर लड़का है।

Advertisement

अग्रेशन

शालीन और अविनाश दोनों का अग्रेशन इस शो में देखने को मिला है। शालीन किसी भी बात पर भड़क जाते थे, जबकि अविनाश को गुस्सा तब आता है जब उनके साथ कुछ गलत होता है। अविनाश का गुस्सा जताने का तरीका भी शालीन से बेहतर है। ऊपर से अपनी गलती का अहसास होने के बाद अविनाश सामने से माफी भी मांग लेते हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने 5 कंटेस्टेंट्स से किया किनारा, वीकेंड का वार पर होकर रह गए इग्नोर

पर्सनल लाइफ

अविनाश मिश्रा की लाइफ में सिर्फ उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड्स हो सकती हैं, लेकिन शालीन का तो तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा भी है। ऊपर से शालीन की एक्स वाइफ भी उनपर कई आरोप लगा चुकी हैं। शालीन की पर्सनल लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो