Chahat Pandey का मिस्ट्रीमैन कौन? ढूंढने लगे फैंस, कशिश के सामने बोलीं-रिलेशनशिप में हूं
Chahat Pandey Reveal her Relationship: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी धमाके हो रहे हैं। घरवालों के बीच में जमकर झगड़े देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं रिश्तों के समीकरण भी काफी तेजी से बदल रहे हैं। हालांकि कुछ सदस्य ऐसे भी हैं, जो अपनी दोस्ती को शिद्दत के साथ निभा रहे हैं। बात करें चाहत पांडे की तो शुरुआत में जब चाहत घर में आई थीं तो उनकी और रजत दलाल की केमिस्ट्री देखकर फैंस भी काफी एंटरटेन हो रहे हैं। आलम यह है कि लोगों ने दोनों की रील और हैशटैग तक बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि रजत कई बार क्लीयर कर चुके हैं कि कोई उनका बाहर है। अब चाहत ने भी इशारों ही इशारों में अपने रिलेशनशिप का हिंट दे दिया है।
कशिश के सामने किया खुलासा
रॉकी सिंह के नाम से एक फैन पेज ने बिग बॉस 18 से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चाहत पांडे और कशिश कपूर एक साथ डायनिंग एरिया में बैठे हुए हैं। इस दौरान चाहत बातों की बातों में कशिश से कहती हैं कि क्यूट तो वह दिखाएंगी। इस पर कशिश कहती हैं, 'ओह... अभी मुंह से निकल गया।' चाहत कहती हैं कि उन्होंने कुछ नहीं कहा है। इस पर कशिश कहती हैं कि वह भी क्यूट इंसान से मिलना चाहेंगी।
#ChahatPandey just confirmed that she has boyfriend in real life. please watch this video carefully.
Kashish ne baato baato me Chahat ke muh se nikalwa diya ki uska boyfriend hai, then Chahat ne Kashish ke hath per ishare se bataya ki 1.5 years relationship me hai. #RajatDalal pic.twitter.com/lqD0w9a24B— Rocky Singh (@Rocky28Singh) December 6, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाहत बार बार मना करती हैं लेकिन कशिश समझ जाती हैं कि वह किस ओर बात कर रही हैं। चाहत आगे कहती हैं, 'कशिश तुम्हें क्या लगता है कि मैंने तुम्हें समझाने के लिए कहा?' इस पर कशिश कहती हैं, 'मुझे लगता है कि तुम्हारे मुंह से बातों ही बातों में निकल गया।' फिर चाहत कबूल करती हैं कि उन्होंने जानबूझकर बोला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फराह खान के निशाने पर 5 घरवाले, शिल्पा शिरोडकर को भी नहीं बख्शा
कितने समय से रिश्ते में हैं चाहत
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, 'चाहत ने अभी पुष्टि की है कि असल जिंदगी में उनका बॉयफ्रेंड है। इस वीडियो को ध्यान से देखें। कशिश ने बातें बातों में चाहत के मुंह से निकलवा दिया कि उसका बॉयफ्रेंड है, फिर चाहत ने कशिश के हाथ पर इशारे से बताया कि उनका डेढ़ साल का रिश्ता है।'
बॉयफ्रेंड का नाम जानने को फैंस बेताब
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं कि आखिर चाहत का बॉयफ्रेंड कौन है? वैसे चाहत ने इस बारे में बिल्कुल भी हिंट नहीं दिया है कि वह किसे डेट कर रही हैं। ना ही यह बताया है कि उनका बॉयफ्रेंड सेम इंडस्ट्री से है या नहीं। हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। किसी का कहना है कि चाहत यहां अविनाश के बारे में बात कर रही हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि ये सिर्फ एक तरफा हो।