Box Office Report: ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ तीसरे दिन पिटी, ‘कंगुआ’ पस्त, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तरक्की
Box Office Collection Report: थिएटर पर इन दिनों पर मौजा ही मौजा हैं। अब एक के बाद एक मल्टीस्टारर फिल्में देखने के ऑप्शन हों तो हम ये कह ही सकते हैं। जी हां, पहले महीने की शुरुआत में 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (singham again) ने एंट्री मारी। फिर उन्हें चैलेंज करने के लिए बॉबी देओल की कंगुआ आई और एक दिन बाद ही विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) आई। अब जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ((Abhishek Bachchan)) की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' (I Want To Talk) ने दस्तक दी। ऐसे में ये जान लेते हैं कि अब कमाई के मामले में कौन आगे है और किसके पसीने छूट रहे हैं।
'आई वॉन्ट टू टॉक' के निकल रहे प्राण
अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' एक रियल इंसान की कहानी है जो 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जूनियर बच्चन केबीसी 16 के सेट पर भी आए। फिल्म की कहानी अर्जुन सेन नाम के आदमी की है। इस फिल्म की कहानी वैसे तो दिल छू लेने वाली है, लेकिन कमाई के मामले में उसके पसीने छूट रहे हैं। रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई की बात करें तो 25 लाख रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने बीते दिन 50 लाख की कमाई की है अब फिल्म का कुल कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें:कांतारा चैप्टर 1 की स्टारकास्ट का भयानक हादसा, भरी बस पलटी, जानें कैसी है लोगों की हालत
'कंगुआ' की हालत हुई पतली
थिएटर पर आने से पहले बॉबी देओल की कंगुआ का बज बना हुआ था। लेकिन 14 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में मेकर्स का ऐसा दिल टूटा की वो बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पा रही है। 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब रिलीज के 11वें दिन रोने पर आ गई Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 67.50 करोड़ हुआ है।
'भूल भुलैया 3' की रफ्तार नहीं हो रही कम
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस फिल्म ने 1 नवंबर को धांसू एंट्री मारी थी। ओपनिंग डे से लेकर आज तक फिल्म की कमाई कम होने का नाम ही अब फिल्म को सिनेमाघरों में पूरे 24 दिन हो गए हैं, लेकिन कमाई के मामले में हो शताब्दी की स्पीड पकड़े हुए है। Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन 3.40 करोड़ रुपये है। टोटल कलेक्शन 247.10 करोड़ हो गया है।
'सिंघम अगेन' से लेकर 'द साबरमती रिपोर्ट'
थिएटर पर में सिंघम अगेन के अलावा द साबरमती रिपोर्ट भी है जो लाइन में है। इन दो फिल्मों की कमाई की बात करें तो सिंघम अगेन ने 24वें दिन सिर्फ 1.90 करोड़ की कमाई की है और कुल कलेक्शन 240.35 करोड़ हुआ है। द साबरमती रिपोर्ट एक बार फिर से रफ्तार तेज कर रही है और रिलीज के 10वें दिन 3.10 करोड़ की कमाई करने में सफल हुई है। अब फिल्म ने कुल 18.60 करोड़ कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 7 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, कौन होगा घर से बेघर?