whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिल गए कॉमेडियन Sunil Pal, पत्नी ने कहा-'अभी ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी'

Sunil Pal Missing: कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) का कोई पता नहीं है और वो लापता हो गए हैं दरअसल, अभिनेता दो दिन से गायब हैं और उनका कुछ पता नहीं लग रहा है। सुनील के अचानक गायब होने से हर कोई परेशान हो गया है।
08:35 PM Dec 03, 2024 IST | Nancy Tomar
मिल गए कॉमेडियन sunil pal  पत्नी ने कहा  अभी ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी
Sunil Pal

Sunil Pal Missing: मनोरंजन जगत से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) का कोई पता नहीं है और वो लापता हो गए हैं दरअसल, अभिनेता दो दिन से गायब हैं और उनका कुछ पता नहीं लग रहा है। साथ ही एक्टर के परिवार से फितौरी की मांग भी की जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कॉमेडियन की तलाश शुरू कर दी है। सुनील पाल के अचानक गायब होने से ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी बेहद परेशान हो गए हैं।

Advertisement

अचानक गायब हुए सुनील पाल

जैसे ही सुनील पाल के गायब होने की खबर सामने आई, वैसे ही इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई। हर कोई सुनील को लेकर परेशान नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक सुनील को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता, लेकिन मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सुनील ना सिर्फ लोगों को हंसाते हैं बल्कि हर एक मुद्दे पर भी खुलकर बात करते हैं। ऐसे में उनका यूं गायब होना तमाम तरह के सवाल उठा रहा है।

Advertisement

कहां हैं सुनील पाल?

मिली जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि सुनील पाल मुंबई से बाहर किसी शो को करने के लिए गए थे। इस हिसाब से उन्हें आज वापस लौटना था, लेकिन वो वापस नहीं आए। सुनील ना तो अपने घर आए हैं और ना ही उनका फोन लग रहा है और ना ही उन्होंने किसी भी तरह से कोई जानकारी अपने परिवार को दी है। ऐसे में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। साथ ही सबसे बड़े सवाल ये कि कहां हैं सुनील पाल?

Advertisement

गुमशुदगी, अपहरण या पब्लिसिटी स्टंट?

जैसे ही सुनील पाल के यूं गायब होने की खबर सामने आई, तो इस पर लोगों ने रिएक्ट भी किया। एक तरफ जहां सुनील के फैंस परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या ये सच में कोई गुमशुदगी है या फिर या कोई अपहरण या फिर ये पब्लिसिटी स्टंट है? हालांकि इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि पुलिस की जांच में अभी कुछ सामने नहीं आया है।

पत्नी पहुंची थाने

सुनील पाल की फैमिली उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनसे कोई कनेक्ट नहीं कर पा रहा है। सुनील की वाइफ ने उन्हें कई बार फोन किया और उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है। इसके बाद अब सुनील की वाइफ पुलिस के पास गई हैं और उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सुनील के परिवार को अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं और फिरौती की मांग की जा रही है।

मिल गए सुनील पाल 

बता दें कि शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटे में सुनील वापस आ गए। पत्नी सरिता ने बताया है कि सुनील अब ठीक हैं और दिल्ली से मुंबई आ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि  मैं अभी आपको ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी। अभी मैं पुलिस स्टेशन में ही हूं।

यह भी पढ़ें- Anupamaa से एक और किरदार ने मोड़ा मुंह, क्या शो की TRP पर पड़ेगा असर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो