होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दूसरी शादी टूटने के बाद Dalljiet Kaur के लिए कितना मुश्किल था करवा चौथ? एक्ट्रेस का छलका दर्द

Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने अब करवा चौथ को लेकर काफी कुछ कहा है। इस दिन पर इस साल उन्होंने क्या महसूस किया और उन 9 सालों में उन पर क्या बीती थी? जब उनका तलाक हो चुका था अब इस पर एक्ट्रेस का दर्द छलका है।
07:08 PM Oct 22, 2024 IST | Ishika Jain
Dalljiet Kaur
Advertisement

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अब खुलकर अपने दिल का दर्द बयान किया है। दूसरी शादी में पति से मिली बेवफाई के बाद एक्ट्रेस और उनके बेटे की जिंदगी बिखर कर रह गई है। दलजीत को एक शादी टूटने के दर्द से उबरने में कई साल लग गए। जैसे-तैसे उन्होंने जिंदगी में एक कदम आगे बढ़ाया था और अपनी लाइफ को एक दूसरा चांस देते हुए निखिल पटेल से शादी की थी। लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब निकली कि दूसरी शादी में भी दलजीत को सिर्फ दर्द ही मिला। अब उनके दूसरे पति अपनी गर्लफ्रेंड संग सगाई तक कर चुके हैं।

Advertisement

कितना मुश्किल रहा दलजीत के लिए इस साल करवा चौथ?

इसी बीच अब दलजीत कौर ने अपने टूटे दिल का हाल बयां किया है। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि इस साल का करवा चौथ उनके लिए कितना मुश्किल था? एक्ट्रेस ने कहा ये करवा चौथ बेहद कठिन था। उन्होंने कहा, 'मैं 9 साल पहले की बात करूं, जब मेरी शादी हुई थी तो मैं हर साल इसे रखती थी। फिर मेरा तलाक हो गया। 9 साल तक मैंने इसमें हिस्सा नहीं लिया।'

दोस्तों की बातें सुन एक्ट्रेस को लगता था बुरा

दलजीत कौर ने ये भी बताया जब उनकी जिंदगी से शालीन गए थे तो करवा चौथ पर उनके साथ क्या होता था? एक्ट्रेस बोलीं, '9 साल तक करवा चौथ होता तो जब मेरे दोस्त कहते थे कि 'आजा ना, कुछ नहीं होता, कथा हो रही है, तू बैठ जा ना' तो मैं बहुत अनकंफरटेबल महसूस करती थी। मैं कहती थी नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं यहां बिलोंग करती हूं, लेकिन इसका हिस्सा बनने की तड़प थी और पिछले साल मुझे वो मिल गया और मैं बहुत खुश थी।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shalin Bhanot को नहीं है बेटे की फिक्र? Dalljiet Kaur ने खोला एक्स हसबैंड का राज

दलजीत ने कैसे मनाया था पिछले साल करवा चौथ?

एक्ट्रेस दलजीत ने आगे कहा, 'पिछले साल वो ट्रेवल कर रहे थे। वो वहां नहीं थे, लेकिन मैंने करवा चौथ रखा था, वहां मेरे ज्यादा इंडियन दोस्त नहीं थे। मुझे याद है मैंने एक ब्राइट येलो सूट पहना था और मेहंदी लगाकर मैं तैयार हुई थी। रात 11:30 बजे आया था चांद। ये कुछ ऐसा था कि मुझे लगा कि आखिरकार मुझे मिल ही गया। इसलिए कल का दिन मुश्किल था।'

Open in App
Advertisement
Tags :
Dalljiet Kaur
Advertisement
Advertisement