Diljit Dosanjh के इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर, शर्त पूरी होने तक भारत में लाइव कॉन्सर्ट नहीं करेंगे सिंगर
Diljit Dosanjh: पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है। इस साल दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर खूब लाइमलाइट में बना हुआ है। उनके लाइव कॉन्सर्ट की टिकट्स पाने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिला। लेकिन तब क्या होगा जब आपको पता चलेगा कि ये दिलजीत का इंडिया में आखिरी कॉन्सर्ट हो? सुनकर आपको भी झटका लगा न? वहीं, आप जब उनका वायरल वीडियो देखेंगे तो यकीनन आपके दिल के 1000 टुकड़े हो जाएंगे। दरअसल, अब दिलजीत दोसांझ ने अपने लाइव शो में एक बड़ा अनाउंसमेंट कर दिया है।
भारत में लाइव परफॉर्म करने से दिलजीत ने किया इंकार
हाल ही में अपने एक लाइव शो के बीच में दिलजीत दोसांझ ने लाखों फैंस की भीड़ में एक शॉकिंग बयान दिया है। सिंगर ने स्टेज पर अनाउंस कर दिया कि वो अब भारत में लाइव परफॉर्म नहीं करेंगे। उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है उसका खुलासा भी उन्होंने स्टेज पर ही किया है। दिलजीत दोसांझ ने अब एक बड़ी शर्त रख दी है। अगर सिंगर की शर्त पूरी नहीं हुई तो भारत में फिर कभी उनके शोज एन्जॉय करने का लोगों को मौका नहीं मिलेगा। अब सिंगर ने अपने इस फैसले की क्या शर्त रखी है और उन्हें क्या शिकायत है चलिए पता करते हैं।
दिलजीत दोसांझ ने रखी कौन-सी शर्त?
सामने आए एक वीडियो में दिलजीत दोसांझ को कहते हुए सुना जा सकता है, 'पहले तो मैं प्रशासन को कहना चाहूंगा कि हमारे पास लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तो है नहीं। ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है, कितने बन्दों को काम मिल रहा है, कितने लोग काम कर रहे हैं। मैं कोशिश करुंगा कि अगली बार स्टेज सेंटर में हो, ताकि सभी लोग मेरे आस-पास हों। जब तक ये नहीं होता, मैं यहां इंडिया में शो नहीं करुंगा, पक्का। प्लीज मेरी प्रशासन से ये गुजारिश है कि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया करो यार।' अब सिंगर के इस ऐलान के बाद फैंस भी टेंशन में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Video: Eisha Singh और Avinash Mishra का ‘लिप लॉक’, क्या है वीडियो की सच्चाई?
चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने सुनाया बड़ा फैसला
आपको बता दें, दिलजीत ने 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट के दौरान अपना ये फैसला सुनाया था। अब उनके इस फैसले से कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं कि सिंगर को फैंस की चिंता है और वो इंफ्रास्ट्रक्चर और फैंस के बेहतर एक्सपीरियंस को लेकर सतर्क हैं। वहीं, कुछ फैंस इसलिए घबरा गए हैं कि अगर सिंगर की ये शर्त नहीं मानी गई तो इंडियन फैंस को इसका खामियाजा भुजगतना पड़ेगा। वैसे ऐसा नहीं हो सकता कि दिलजीत कोई डिमांड करें और वो पूरी न हो। ऐसे में फैंस के लिए घबराने की कोई बात नहीं है।