whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्ममेकर Pritish Nandy का निधन, सदमे में आए एक्टर Anupam Kher

Pritish Nandy Death: फेमस फिल्म निर्माता, कवि और लेखक प्रीतिश नंदी ने 73 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है। करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दुख जताया है।
09:49 PM Jan 08, 2025 IST | Himanshu Soni
फिल्ममेकर pritish nandy का निधन  सदमे में आए एक्टर anupam kher
Pritish Nandy Death

Pritish Nandy Death: फेमस फिल्म निर्माता, कवि और लेखक प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। 73 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। उनके निधन की जानकारी उनके बेटे कुशन नंदी ने दी। फिल्ममेकर प्रीतिश के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा दुख पहुंचा है।

Advertisement

अनुपम खेर ने जताया दुख

प्रस्तुतकर्ता, कवि और लेखक प्रीतिश नंदी को उनके बेहतरीन काम के लिए जाना जाता था। भारतीय फिल्म उद्योग के वो एक प्रमुख नाम थे और उनकी फिल्म 'चमेली' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी चर्चित फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उनके निर्देशन में बनी फिल्मों को लेकर हमेशा एक खास सराहना रही। उनके द्वारा लिखे गए शब्द और उनकी नजरिया हमेशा नए आयाम प्रस्तुत करते थे।

करीबी दोस्त ने किया याद

इस दुखद खबर को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपनी संवेदनाएं जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर प्रीतिश नंदी के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा, 'मैं सदमे में हूं और दुखी हूं कि मेरे सबसे प्यारे और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी का निधन हो गया। वो एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और निडर पत्रकार थे। वो मेरे लिए शुरुआती दिनों में मुम्बई में एक मजबूत सहारा बने थे।'

Advertisement

अनुपम खेर ने उनके साथ बिताए समय को याद किया और कहा कि वो हमेशा जीवन से भी बड़े थे। उन्होंने ये भी कहा कि वो प्रीतिश नंदी को कभी नहीं भूल सकते, खासकर जब उन्होंने उन्हें फिल्मफेयर और 'The Illustrated Weekly' के कवर पर जगह दी थी।

Advertisement

प्रीतिश नंदी के बारे में

15 जनवरी 1951 को जन्मे प्रीतिश नंदी ने अपने करियर के दौरान दूरदर्शन, जी टीवी और सोनी टीवी पर 500 से ज्यादा न्यूज और करंट अफेयर्स के शो प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कुल 24 फिल्में बनाई, जिनमें 'चमेली' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' के अलावा 'सुर', 'कांटे', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'एक खिलाड़ी एक हसीना' और 'अनकही' जैसी चर्चित फिल्में भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मिड-वीक इविक्शन में कौन होगा बेघर? रिश्तों के आगे फेल होंगे पोल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो