whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या Anupamaa में फिर होगी अनुज की एंट्री? Gaurav Khanna ने वापसी को लेकर दिया शॉकिंग बयान

Anupamaa: अनुपमा में एक बार फिर गौरव खन्ना अनुज बनकर वापसी करने की बात कर रहे हैं। एक्टर चाहते हैं कि वो शो में एक बार फिर लौट आएं। अब उनकी किस्मत किसके हाथ में है वो पता करते हैं।
07:04 PM Dec 18, 2024 IST | Ishika Jain
क्या anupamaa में फिर होगी अनुज की एंट्री  gaurav khanna ने वापसी को लेकर दिया शॉकिंग बयान
Anupamaa Gaurav Khanna file photo

Anupamaa: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' से कई स्टार्स की एग्जिट हो चुकी है। वनराज शाह से लेकर अनुज कपाड़िया, काव्या और तोषु तक का किरदार निभाने वाले एक्टर्स इस शो को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में फैंस भी मायूस हैं। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो अनुपमा के फैंस के लिए जानना बेहद जरूरी है। अब कहा जा रहा है कि इस शो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की दोबारा एंट्री हो सकती है। यानी अनुज अब शो में वापस लौट सकता है।

Advertisement

अनुपमा में फिर होगी अनुज की वापसी?

हालांकि, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है। दरअसल, अब गौरव खन्ना ने अपनी वापसी को लेकर एक इंटरव्यू दिया है और इस शो में वापस आने की इच्छा जताई है। गौरव इस शो में लीड एक्टर के रोल में थे, लेकिन 15 साल के लीप के बाद सब बदल गया। इस लीप के बाद गौरव खन्ना की जर्नी शो में खत्म हो गई। वहीं, अब Directors Kut Productions के साथ हुई मीटिंग में गौरव ने शो में लौटने की इच्छा जताई है। एक्टर का कहना है कि ये सिर्फ तभी मुमकिन है, जब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) भी ऐसा ही चाहें।

क्या बोले गौरव खन्ना?

गौरव खन्ना ने रिवील किया कि उनके फेवरेट कैरेक्टर वो हैं जिन्हें वो निभाते हैं। एक्टर ने कहा कि वो जो भी किरदार निभा रहे होते हैं उस समय वो उनका पसंदीदा किरदार होता है। गौरव खन्ना ने आगे कहा अगर सर मुझे बुलाते हैं तो अनुज बनकर वापसी करना पॉसिबल है और मैं फिर दोबारा ये करूंगा।' उन्होंने आगे मजाक करते हुए कहा, 'अगर वो नहीं सुन रहे हैं, तो सर मैं फिर से बोल रहा हूं, अगर सर मुझे दोबारा बुलाते हैं।' आपको बता दें, अनुज को शो में फैंस काफी मिस कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन है Bigg Boss 18 का ‘नेपो चाइल्ड’? Umar Riaz ने एक्सपोज कर चैनल पर लगाए आरोप

राजन शाही पर टिका है फैसला

गौरव खन्ना की बातें सुनकर फैंस के दिल को राहत मिली होगी। अभी भी शो में उनकी एंट्री की उम्मीद कहीं न कहीं बाकी है। एक्टर तो दोबारा इस शो में लौटना चाहते हैं और प्रोड्यूसर मान गए तो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरादर निभाते हुए गौरव खन्ना फिर से नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, इस शो से गौरव को एक बार फिर टीवी पर खुद को साबित करने का मौका मिला था और उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से साबित कर दिया कि इस रोल में उनसे अच्छा कोई लग ही नहीं सकता।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो