whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के पोस्ट को देख फैंस खुश, एक्ट्रेस ने क्यों लिखा 'चलो'

Hina Khan: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं, इसी बीच उन्होंने इलाज के बीच अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई है।
09:55 AM Dec 21, 2024 IST | Hema Sharma
कैंसर के इलाज के बीच hina khan के पोस्ट को देख फैंस खुश  एक्ट्रेस ने क्यों लिखा  चलो
हिना खान

Hina Khan: हिना खान (Hina Khan) के लिए साल 2024 बहुत ही कष्ट पुर्ण रहा। ये वही साल है जब सबकी चहेती एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस के लिए शुरुआत के 6 महीने बहुत ही दर्द भरे थे। हिना लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी हेल्थ का अपडेट देती रहती हैं। खुशी हो या गम हर मौके पर हिना ने अपनी चाहने वालों से कनेक्शन बनाए रखा, और सपोर्ट करने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया। अब हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ पोस्ट किए हैं जिन्हें देख उनके फैंस खुश हो गए होंगे।

Advertisement

हिना खान ने दिखाई पासपोर्ट की झलक

हिना खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पहले तो जुम्मा वाइब के बारे में जिक्र किया और फिर अपने पासपोर्ट और सन ग्लास की झलक दिखाई। हिना ने पासपोर्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'चलो'। इसे देख ये तो आप समझ ही गए होंगे की हिना कहीं जाने के बारे में विचार कर रही हैं।

Advertisement

हालांकि कुछ दिनों पहले तक उनकी हालत इतनी खराब थी कि लोग उनके सही होने की कामना कर रहे थे। ऐसे में ये जान की अब वो ठीक हैं फैंस के बीच खुशी का माहौल है।

Advertisement

Hina Khan

यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan की पोस्ट, I Am Married..देख चौंके फैंस

कहां चली हिना खान

अब सवाल ये है कि कैंसर के इलाज के बीच हिना खान कहां जा रही हैं। दरअसल वो अबु धाबी गई हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने स्वीट रूम की झलक भी दिखाई जिसमें वो ठहरने वाली हैं। हिना ने एक-एक कोने का को वीडियो के जरिए दिखाया। उन्होंने अपना रूम दिखाते हुए कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू फॉर वॉर्म वेलकम, वॉट ए स्वीट' एक्ट्रेस ने एक अपना छोटा सा फनी वीडियो भी शेयर किया।

Hina Khan

फोटो भी की शेयर

हिना ने दिखाया की उनके स्वीट में एक कार्ड भी रखा है जिसमें उनके लिए एक अच्छा सा वेलकम नोट लिखा गया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी प्यारी-प्यारी सेल्फी ले इंस्टा स्टोरी पर शेयर की जिसमें उनके चेहरे का ग्लो देख साफ पता चल रहा है कि वो अब तेजी से रिकवर कर रही हैं।

Hina Khan

इस बात से उनके फैंस बहुत खुश हैं। अब सभी उनके जल्दी काम पर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रही Hina Khan ने शेयर किया खास पोस्ट- लिखा- ‘बिना गलती के आराम करो’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो