Digvijay Rathee की वापसी के लिए 7 कंटेस्टेंट हुए तैयार, 6 का इंकार, सलमान ने करवाई वोटिंग
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। हाल ही में शो से दिग्विजय राठी को बेघर कर दिया गया। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि दिग्विजय की फिर से घर में एंट्री हो सकती है। दरअसल, शो में सलमान खान ने दिग्विजय को घर में वापस बुलाने के लिए वोटिंग कराई। शो के प्रोमो में दिग्विजय, सलमान खान के साथ नजर भी आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड होने के बाद अब शो में वोटिंग हो रही है। आइए जानते हैं कि कितने लोग चाहते हैं कि दिग्विजय शो में वापस आए और कितनो ने मना किया?
सलमान खान ने दिया मौका
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BOSS Khabri ने अपने एक्स पेज पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वीकेंड का वार अपडेट दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि सलमान खान ने घरवालों से दिग्वियज के वापस आने के लिए वोट करने को कहा। इसमें कुछ लोगों ने दिग्वियज के घर में आने के लिए वोट किया, तो कुछ ने ना आने के लिए।
Due to Housmates vote digvijay evict..Salman also chance contestants to vote #DigvijayRathee back in the house
Chum ✅ Eisha❌
Karan✅ Avi❌
Shilpa✅ Eden❌
Shrutika ✅ Vivian❌
Chahat✅ Yamini❌
Rajat✅ Sara❌
Kashish ✅— BOSS Khabri💯💯 (@BB18BOSSKhabri) December 20, 2024
दिग्विजय घर में आए या नहीं?
बता दें कि पोस्ट के अनुसार, चुम, करणवीर, शिल्पा, श्रुतिका, चाहत, रजत और कशिश ने दिग्वियज के घर में आने के लिए वोट किया। इसके अलावा ईशा, अविनाश, एडिन, विवियन, यामिनी और सारा ने दिग्विजय के घर में ना आने के लिए वोट किया। इनके वोट के हिसाब से दिग्वियज के वापस घर में आने के लिए ज्यादा लोगों ने वोट किया है।
दिग्विजय हो चुके हैं बेघर
वहीं, इस पोस्ट पर लोगों ने भी जमकर रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब जा रहा है और शो को जीतने के लिए हर कोई बेहद संभलकर अपना गेम खेल रहा है। बता दें कि हाल ही में दिग्विजय को बेघर किया गया था, जिसकी वजह से फैंस भी मायूस हो गए थे। आज वीकेंड का वार में भी कुछ खास हो सकता है।
कब होगा बिग बॉस 18 का फिनाले?
इसके साथ ही अगर बिग बॉस 18 के फिनाले की बात करें तो अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार भी पिछली साल की तरह शो का फिनाले जनवरी में ही होगा यानी शो को उसके 18वें सीजन का विनर मिलने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि शो में इस बार की ट्रॉफी कौन लेकर आता है।
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies में Ravi Kishan नहीं होते पुलिस वाले, तो कौन होता? एक्टर ने खुद किया रिवील