whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

EXCLUSIVE: IFFI 2024 की ओपनिंग फिल्म बनी Veer Savarkar? क्या बोले Randeep Hooda?

IFFI 2024: मोस्ट अवेटेड फिल्म फेस्टिवल यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI 2024) का आगाज हो चुका है। 20 नवंबर 2024 से शुरू हुआ ये इवेंट 28 नवंबर 2024 तक चलेगा।
05:53 PM Nov 21, 2024 IST | Nancy Tomar
exclusive  iffi 2024 की ओपनिंग फिल्म बनी veer savarkar  क्या बोले randeep hooda
Randeep Hooda

IFFI 2024, अश्‍व‍िनी कुमार: एक बार फिर से सिनेप्रेमियों का फेवरेट और मोस्ट अवेटेड फिल्म फेस्टिवल यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI 2024) का आगाज हो चुका है। जी हां, 20 नवंबर 2024 से इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इस बार ये इवेंट गोवा में हो रहा है, जिसमें सिनेमाजगत के सितारों का मेला लग रहा है। फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत इस बार 'वीर सावरकर' फिल्म से हुई है। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट भी वहां मौजूद रही। आइए जानते हैं कि इसके बारे में फिल्म के लीड एक्टर रणदीप हुड्डा का क्या है?

Advertisement

ओपनिंग फिल्म बनी 'वीर सावरकर'

55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान News24 की टीम भी गोवा में मौजूद है। इस दौरान न्यूज24 ने फिल्म 'वीर सावरकर' की कास्ट से बात की। इस दौरान जब रणदीप ने पूछा गया कि आपने इस फिल्म के लिए वक्त, पैसे, बहुत सारे ताने-गालियां सब दिए हैं और आज ये इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म है। पूरी दुनिया 'वीर सावरकर' की कहानी को देख रही है। इस पर आप क्या कहेंगे?

क्या बोले रणदीप?

इस सवाल का जवाब देते हुए रणदीप कहते हैं कि दिल भरा हुआ है और ये गर्व की बात है कि फिल्म IFFI 2024 की ओपनिंग फिल्म बनी है। एक्टर ने कहा कि इस फिल्म को खूब ताने-तौहीन बहुत कुछ लगा है। रणदीप ने आगे कहा कि सावरकर जी का जीवन बहुत ही कठिन रहा था। हालांकि, फिल्म बनाना भी आसान नहीं था और ये भी मुश्किल था।

Advertisement

फिल्म को देखकर लोग रिस्पॉन्स दे रहे हैं- रणदीप

रणदीप ने आगे कहा कि कहीं ना कहीं जैसे आज भी सावरकर जी जिंदा है, इतने साल बाद। शायद ये फिल्म भी वैसे ही जिंदा रहेगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि फिल्म को देखकर लोग रिस्पॉन्स दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर पहलू पर नजर डालनी चाहिए और इसे देखना चाहिए।

Advertisement

लोगों ने फैक्ट चेक किया- रणदीप

रणदीप ने कहा कि जबसे फिल्म का ट्रेलर आया था, तबसे ही लोगों ने इसके बारे में फैक्ट चेक करना शुरू कर दिया था, लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि इन सब चीजों पर मैंने रिसर्च की थी। उन्होंने आगे कहा कि कोई माई का लाल उन्हें गलत साबित नहीं कर सकता।

कब तक चलेगा IFFI 2024?

बता दें कि ये फिल्म फेस्टिवल 8 दिन तक चलेगा और 28 नवंबर 2024 को इसका समापन होगा। हालांकि, इस इवेंट में सिनेमा के कई सितारों को देखा जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल से स्टार्स के लुक का भी लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार रहेगा।

यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda ने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर- बोले- मैं 35 का हूं, तो क्या सिंगल…?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो