18 की उम्र में पॉपुलर, 19 में छिन गई सांसें; देश की आवाज बने सिंगर की मौत पर आज भी सवाल
Voice Of India Winner Death Inside Story: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को सरेआम गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। खैर आज हम आपको जिस सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, इसकी मौत ने न सिर्फ लोगों की आंखें नम की बल्कि बड़ा झटका भी दिया। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सिंगर की मौत स्विमिंग पूल में डूबने से हुई थी वो भी महज 19 साल की छोटी सी उम्र में।
ये दिवंगत सिंगर कोई और नहीं बल्कि इश्मीत सिंह थे, जिन्होंने साल 2007 के सिंगिंग रियलिटी शो 'वॉयस ऑफ इंडिया' से पहचान बनाई थी। इतना ही नहीं इश्मीत ने इस शो का खिताब भी अपने नाम किया था। उनकी आवाज को लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन सिर्फ 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।
करियर शुरू होने से पहले मौत ने थामा हाथ
2 सितंबर 1988 को लुधियाना में जन्मे दिवंगत सिंगर इश्मीत सिंह ने सिर्फ 18 साल की उम्र में नाम कमा लिया था। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से न जाने कितने लोगों के दिल जीत लिए थे। उनका पहला म्यूजिक एल्बम 'सतगुरु तुमरे काज सवारे' धार्मिक गुरुबानी रही जो काफी फेमस हुई थी।
बताते हैं कि उन्होंने महज 17 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो 'वॉयस ऑफ इंडिया' में हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने सबसे कम उम्र वाले पार्टिसिपेट का तमगा हासिल किया था।
यह भी पढ़ें: TV इंडस्ट्री में सब सहमति से…Bigg Boss फेम एक्ट्रेस का सेक्सुअल हैरेसमेंट पर शॉकिंग स्टेटमेंट
लता मंगेशकर से जीता था अवॉर्ड
इश्मीत सिंह ने रियलिटी शो 'वॉयस ऑफ इंडिया' में लखनऊ के हर्षित सक्सेना को हराकर शो का खिताब अपने नाम किया था। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उन्हें अवॉर्ड देकर विनर अनाउंस किया था। बहुत कम ही उम्र में इश्मीत देश की आवाज बन गए थे।
लोगों को धक्का उस वक्त लगा जब पता चला कि रूहानी आवाज वाले सिंगर इश्मीत सिंह की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ 19 साल की उम्र में 'वॉयस ऑफ इंडिया' के विनर की मालदीव में स्विमिंग डे में डूबने से मौत हो गई थी।
मौत पर उठने लगे थे कई सवाल
सिंगर इश्मीत सिंह की मौत स्विमिंग पूल में डूबना बताया गया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उनकी बॉडी को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला गया उस वक्त उनके सिर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस की जांच में बताया गया था कि इश्मीत सिंह को स्विमिंग नहीं आती थी, जिसकी वजह से वो पानी में डूब गए थे। हालांकि उनकी मौत पर आज भी सवाल वैसे के वैसे ही बने हुए हैं कि उनके सिर पर चोट के निशान कैसे आए थे?