मशहूर एक्ट्रेस ने शादी के बाद तोड़ा हिन्दू धर्म से जुड़ा ये स्टीरियोटाइप, रिसेप्शन की तस्वीरों से मिला सबूत
Jhanak Shukla: इन दिनों एक मशहूर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। झनक शुक्ला जिन्हें 'करिश्मा का करिश्मा' (Karishma Kaa Karishma), 'हातिम' (Hatim) और 'सोन परी' (Son Pari) जैसे शोज के लिए जाना जाता है अब वो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग एक्ट्रेस ने शादी रचाई है। अभी तक उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब झनक के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
झनक शुक्ला के रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल
'कुमकुम भाग्य' और 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला (Supriya Shukla) की बेटी झनक ने अपने रिसेप्शन पर कुछ ऐसा काम किया है जिसके चर्चे अब पूरी दुनिया में होंगे। दरअसल, अब झनक ने अपने रिसेप्शन में एक बड़ा स्टीरियोटाइप तोड़ दिया है। आपको बता दें, हिन्दू धर्म में शादी के बाद एक लड़की को कई नियमों का पालन करना होता है। शादी से जुड़े एक खास नियम को अब एक्ट्रेस ने मानने से इंकार कर दिया और एक नया कारनामा कर दिखाया है। अब वो क्या है चलिए जानते हैं?
झनक ने तोड़ा कौन-सा स्टीरियोटाइप?
सबसे पहले तो झनक की रिसेप्शन की तस्वीरों पर नजर डालते हैं। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में फोटोज पोस्ट की हैं। नाक में नथ, मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और हाथों में लाल चूड़ा पहनकर वो एक शादीशुदा लड़की की तरह तैयार तो हो गईं, लेकिन उनके आउटफिट के कलर को देखकर कुछ लोग जरूर चौंक सकते हैं। दरअसल, हिन्दू धर्म में महिलाएं शादी के कुछ समय बाद तक काले रंग के कपड़े नहीं पहनती हैं। हालांकि, झनक तो अपने रिसेप्शन पर ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं।
रिसेप्शन ड्रेस को बताया ड्रीम ड्रेस
इन कपड़ों में वो बेहद खुश दिख रही हैं और ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'वो ड्रेस जो मैंने अपने रिसेप्शन के लिए इमेजिन की थी।' इसके साथ ही उन्होंने इस ड्रेस को डिजाइन करने के लिए डिजाइनर को शुक्रिया भी कहा है। अब एक्ट्रेस की ये चॉइस देखकर फैंस भी हैरान हैं। झनक शुक्ला ने ब्लैक ड्रेस पहनकर सभी को बड़ा झटका दिया है। आपको बता दें, झनक को आज तक 'कल हो न हो' (Kal Ho Na Ho) फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के लिए जाना जाता है।