Golden Globes के होस्ट ने खड़ा किया नया विवाद, ब्रिटेन के शाही परिवार को बता दिया नाकारा
Golden Globes Host Jo Koy Jabs British Royal Family : गोल्डन ग्लोब होस्ट कर रहे एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन जो कॉय अपने ओपनिंग मोनोलॉग के दौरान ऑडियंस और ब्रिटेन के शाही परिवार को निशाना बनाने की कोशिश की। कॉय ने पहले तो नॉमिनेट किए गए शोज की तारीफ की लेकिन बाद में उनका मजाक भी उड़ाया।
कॉय ने कहा इस साल नॉमिनेट किए गए टीवी शोज मुझे बहुत पसंद हैं। 'सक्सेशन' चार बेहतरीन सीजन्स के बाद खत्म हो रहा है। मुझे इसकी हर बात अच्छी लगी। 'सक्सेशन' को नौ नॉमिनेशन मिले हैं। यह एक अमीर, श्वेत और नाकारा परिवार के बारे में है। फिर उन्होंने कहा कि ऐसी तो 'द क्राउन' सीरीज है। बता दें कि 'द क्राउन' ब्रिटेन के शाही परिवार की कहानी पर आधारित है।
Welcome to the 81st Annual #GoldenGlobes! Hollywood's *biggest* party of the year! 🥂
🎤 Here is your host for the night... the incredible and hilarious @Jokoy! pic.twitter.com/m1wbTjENr7
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 8, 2024
कॉय यहीं नहीं रुके, उन्होंने शाही परिवार की काम करने की आदतों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि हैरी और मेगन मर्कल को कुछ भी न करने के लिए लाखों मिले और वो भी सिर्फ नेटफ्लिक्स से। कॉय की इस बात पर नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सैरंडोस को हंसते हुए देखा गया।
मार्टिन स्कोर्सेसे को भी निशाने पर लिया
इसके बाद कॉय ने मार्टिन स्कोर्सेसे की किलर्स ऑफ द फ्लावर मून को लेकर कहा कि श्वेत लोग सबकुछ चुरा लेते हैं। आप लोग हर चीज का 100 प्रतिशत चुरा लेते हैं। आपने जमीन ले ली, आपने तेल ले लिया आपने फिल्म का आधार ले लिया। हालांकि, स्कोर्सेसे इससे जोक पर हंसने नहीं नजर आए।
पहली बार इस कार्यक्रम को होस्ट कर रहे कॉय ने शुरुआत में ही ऑडियंस को अपनी परफॉरमेंस को लेकर ऑडियंस से कह दिया था कि मुझसे बहुत उम्मीद न रखें। उन्होंने कहा कि मुझे 10 दिन पहले ही ये काम दिया गया था। बता दें कि कॉय नेटफ्लिक्स के चार स्टैंडअप कॉमेडी स्पेशल्स और 'ऑक्वाफिना इज नोरा फ्रॉम क्वींस' सिटकॉम में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Golden Globes में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा
ये भी पढ़ें: जब मैगजीन ऑफिस में ‘गन’ लेकर पहुंचे शाहरुख खान
ये भी पढ़ें: DTC बसों में भड़क जाता था Manoj Bajpayee का गुस्सा