whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Golden Globes के होस्ट ने खड़ा किया नया विवाद, ब्रिटेन के शाही परिवार को बता दिया नाकारा

Golden Globes Host Jo Koy Jabs British Royal Family: स्टैंडअप कमीडियन जो कॉय पहली बार गोल्डन ग्लोब होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश रॉयल फैमिली के साथ नॉमिनेटेड फिल्मों और सीरीज का खूब मजाक उड़ाया।
09:36 AM Jan 08, 2024 IST | Gaurav Pandey
golden globes के होस्ट ने खड़ा किया नया विवाद  ब्रिटेन के शाही परिवार को बता दिया नाकारा
Jo Koy Hosting Golden Globes 2024 (twitter/goldenglobes)

Golden Globes Host Jo Koy Jabs British Royal Family : गोल्डन ग्लोब होस्ट कर रहे एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन जो कॉय अपने ओपनिंग मोनोलॉग के दौरान ऑडियंस और ब्रिटेन के शाही परिवार को निशाना बनाने की कोशिश की। कॉय ने पहले तो नॉमिनेट किए गए शोज की तारीफ की लेकिन बाद में उनका मजाक भी उड़ाया।

Advertisement

कॉय ने कहा इस साल नॉमिनेट किए गए टीवी शोज मुझे बहुत पसंद हैं। 'सक्सेशन' चार बेहतरीन सीजन्स के बाद खत्म हो रहा है। मुझे इसकी हर बात अच्छी लगी। 'सक्सेशन' को नौ नॉमिनेशन मिले हैं। यह एक अमीर, श्वेत और नाकारा परिवार के बारे में है। फिर उन्होंने कहा कि ऐसी तो 'द क्राउन' सीरीज है। बता दें कि 'द क्राउन' ब्रिटेन के शाही परिवार की कहानी पर आधारित है।

Advertisement

कॉय यहीं नहीं रुके, उन्होंने शाही परिवार की काम करने की आदतों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि हैरी और मेगन मर्कल को कुछ भी न करने के लिए लाखों मिले और वो भी सिर्फ नेटफ्लिक्स से। कॉय की इस बात पर नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सैरंडोस को हंसते हुए देखा गया।

Advertisement

मार्टिन स्कोर्सेसे को भी निशाने पर लिया

इसके बाद कॉय ने मार्टिन स्कोर्सेसे की किलर्स ऑफ द फ्लावर मून को लेकर कहा कि श्वेत लोग सबकुछ चुरा लेते हैं। आप लोग हर चीज का 100 प्रतिशत चुरा लेते हैं। आपने जमीन ले ली, आपने तेल ले लिया आपने फिल्म का आधार ले लिया। हालांकि, स्कोर्सेसे इससे जोक पर हंसने नहीं नजर आए।

पहली बार इस कार्यक्रम को होस्ट कर रहे कॉय ने शुरुआत में ही ऑडियंस को अपनी परफॉरमेंस को लेकर ऑडियंस से कह दिया था कि मुझसे बहुत उम्मीद न रखें। उन्होंने कहा कि मुझे 10 दिन पहले ही ये काम दिया गया था। बता दें कि कॉय नेटफ्लिक्स के चार स्टैंडअप कॉमेडी स्पेशल्स और 'ऑक्वाफिना इज नोरा फ्रॉम क्वींस' सिटकॉम में नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Golden Globes में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा

ये भी पढ़ें: जब मैगजीन ऑफिस में ‘गन’ लेकर पहुंचे शाहरुख खान

ये भी पढ़ें: DTC बसों में भड़क जाता था Manoj Bajpayee का गुस्सा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो